सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवारों की मौत, एक घायल पहली घटना महादेवा मिशन के समीप हुईदूसरी भादा गांव के समीप
सीवान : अलग-अलग हुईं सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पहली घटना महादेवा मिशन के समीप हुई,
जिसमें बाइक सवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के संजय कुमार गिरि की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि वे नगर के श्रीराम अल्ट्रासाउंड में काम करते थे. वहीं से रात्रि में घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. परिजनों ने पहले सदर अस्पताल में भरती कराया,
उसके बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भादा गांव के समीप हुई, जहां दो बाइकें आमने-सामने टकरा गयीं, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना में जीरादेई थाना क्षेत्र के जामापुर गांव निवासी अर्जुन भगत की मौत हो गयी.
साथ ही मैरवा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव निवासी परवेज आलम घायल हो गया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.