पचरुखी : सोमवार को मुख्यालय से अपहृत व्यवसायी हरिशंकर सिंह उर्फ बड़े सिंह के परिजनों से सांसद ओम प्रकाश यादव मिले और घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि व्यवसायी को जल्द-से-जल्द अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया जाये और उनके खिलाफ कठोर-से-कठोर कार्रवाई करें.
अपराधियों के बढ़ते हौसले से लोग भयभीत हो चुके हैं. इस दौरान विधायक व्यास देव प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं जदयू नेता अजय कुमार सिंह भी व्यवसायी के परिजनों से मिले और उन्होंने भी प्रशासन से उनकी सकुशल वापसी की मांग की.
वहीं, सोमवार को नगर के रामदेव नगर स्थित लोजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान पचरुखी के अपहृत व्यवसायी हरिशंकर सिंह की सकुशल बरामदगी की मांग प्रशासन से की गयी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, संजीव प्रकाश, अलसउद अहमद, सुनील पासवान, बाबू लाल चौधरी, राजीव रंजन दूबे, मनोज सिंह, सुभाष मद्धेशिया, मानदेव मांझी, राम चंद्र पासवान अरविंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.