रघुनाथपुर : शांति सद्भावना संघ द्वारा आयोजित शांति सद्भावना लक्की ड्रा का आयोजन दशहरा के मौके पर किया गया था, जिसका पिटारा गुरुवार को शहीद मैदान में खोला गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विनय गुप्ता थे. संघ के सभी सदस्यों की देखरेख में लक्की ड्रा निकाला गया,
जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में रघुनाथपुर की ज्ञांती देवी को बाइक मिला, तो दूसरा पुरस्कार के रूप में पचरुखी के शिवम को फ्रिज मिला. तीसरा पुरस्कार ढोढ़हा के नियुमुल हक को वाशिंग मशीन, चौथा पुरस्कार रघुनाथपुर के प्रकाश यादव को कूलर, पांचवा पुरस्कार रघुनाथपुर के निधि कुमार यादव को एलइडी टीवी, छठा पुरस्कार रघुनाथपुर के लड्डु कुमार को सिलाई मशीन, सातवा पुरस्कर नौवाडीह के अरविंद तिवारी को साइकिल,
आठवां पुरस्कार रघुनाथपुर के उमा बाबा को मोबाइल, नौंवा पुरस्कार रघुनाथपुर के आकाश चतुर्वेदी को कुकर, दसवां पुरस्कार नरहन के नीरज कांत सिंह को पंखा व 11 वां पुरस्कार हरपुर के रामाकांत यादव को आयरन मिला. इसके अलावा 40 लोगों को सांत्वना पुरस्कर भी मिला. इसके लिये दशहरा में लगे मेले में श्रद्धालुओं से मात्र 20 रुपये का टिकट कटवाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मुन्ना भाई ने जबकि संचालन संघ के व्यवस्थापक अमित कुमार चौरसिया व धर्मेंद्र चौरसिया ने किया.