14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर तरफ दिख रहा उमंग व उल्लास का माहौल

हर तरफ दिख रहा उमंग व उल्लास का माहौलज्योति पर्व दीपावली आजगणेश-लक्ष्मी की मूर्ति व पूजन सामग्री की खूब हुई बिक्री फोटो- 04 लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते लोग. फोटो- 05 मिठाई खरीदते लोग फोटो- 06 चाइनीज मूर्तियां फोटो- 07 शहर में लगा जाम. फोटो- 08 पटाखा खरीदते लोग. इंट्रो- प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारी को […]

हर तरफ दिख रहा उमंग व उल्लास का माहौलज्योति पर्व दीपावली आजगणेश-लक्ष्मी की मूर्ति व पूजन सामग्री की खूब हुई बिक्री फोटो- 04 लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते लोग. फोटो- 05 मिठाई खरीदते लोग फोटो- 06 चाइनीज मूर्तियां फोटो- 07 शहर में लगा जाम. फोटो- 08 पटाखा खरीदते लोग. इंट्रो- प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारी को लेकर शहर से लेकर गांव की गलियों में हर तरफ धूमधाम है.रंग-रोगन से लेकर सफाई का कार्य जारी है. बुधवार को दीपावली का उत्सव मनाया जायेगा. अंधकार को समाप्त कर हर तरफ रोशनी फैलाने के संकल्प के प्रतीक के रूप में दीपावली मनायी जाती है. ऐसे में इस संदेश के साथ हर कोई तैयारी में जुटा हुआ है.संवाददाता,सीवान दीपावली के एक दिन पूर्व दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ रही, जिसके चलते दूसरे दिन भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियों की सबसे अधिक बिक्री हुई, जिसमें चाइना निर्मित मूर्तियों की मांग अधिक रही. इसके अलावा पूजन सामग्री की दुकान पर भी ग्राहक अधिक संख्या में दिखे.मिठाई व गिफ्ट का खूब हुआ कारोबार : दीपावली पर मिठाई की दुकानें कारोबार के लिए पहले से ही तैयार थीं.जेपी चौक व बबुनिया मोड़ के समीप सहित अन्य प्रमुख मिठाई की दुकानों पर ग्राहक सबसे अधिक दिखे. विभिन्न तरह की सामान्य व महंगी मिठाइयों के सजे स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे. इसके अलावा दीपावली पर अब गिफ्ट देने की परंपरा भी बहुत है, जिसके चलते गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमी रही.अभियान चला कर की जा रही सफाई : घर के अंदर से लेकर बाहर तक गंदगी के खिलाफ जंग-सी छिड़ी हुई है. सफाई के लिए हर कोशिश जारी है. इसमें घरों का रंग-रोगन से लेकर सजावट तक चल रही है. पूरा जोर सफाई पर है. लोगों का मानना है कि अभियान चला कर घर के कोने-कोने की सफाई हो जाती है.इंसर्टदीपावली के साथ इन्हें पर्यावरण की भी है चिंतादीपावली की खुशियों के साथ ही पर्यावरण को लेकर भी लोगों की चिंता साफ नजर आ रही है. शिक्षाविद् डाॅ सुरेश सिंह कहते हैं कि पटाखों से निकलने वाला कार्बनडाइ आक्साइड व अन्य रासायनिक गैस अधिक खतरनाक है, जिसका स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है. चिकित्सक डाॅ एहतेशाम अहमद ने कहा कि पटाखों से निकलने वाला धुआं सेहत के लिए खतरनाक होता है. विशेषकर दमा के मरीज के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. बारूद युक्त पटाखों से बचना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़े मनोज मिश्र कहते हैं कि दीपावली दीपों का त्योहार है. इस अवसर पर सरसों तेल का दीप जलायें.पटाखों से बचें. यह खुद की सेहत व पर्यावरण के लिए बेहतर होगा. खुशियों के साथ ही पर्यावरण की भी चिंता हमें करनी चाहिए.इंसर्ट महाजाम में दूसरे दिन भी जुझे लोगधनतेरस के बाद छोटी दीपावली के दिन मंगलवार को भी शहर में लोग महाजाम में जूझते रहे. ललित बस स्टैंड से लेकर राजेंद्र पथ होते हुए बबुनिया मोड़ तथा तरवारा मोड़ तक व दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन रोड व महादेवा रोड में हर तरफ जाम का नजारा रहा. कमोबेश यही स्थिति थाना रोड व अस्पताल रोड में भी रही. इस दौरान ट्रैफिक इंतजाम ध्वस्त नजर आया.अधिकतर चौराहों पर जाम से निजात के लिए प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस के बजाय होमगार्ड तैनात रहे, जिनकी कोशिश भीड़ के आगे नाकाम साबित हुई.इंसर्टनकली खोआ व मिठाई का कारोबार तेजदीपावली पर अचानक नकली खोआ व मिठाई के कारोबार में तेजी आ गयी है.लोगों का मानना है कि दीपावली पर मिठाई की खपत बढ़ जाती है. इस दौरान खगड़िया व यूपी के कानपुर से सबसे अधिक नकली खोआ की खपत होती है. इधर, फूड इंस्पेक्टर के नहीं रहने से मिठाई दुकानों की जांच नहीं हो पा रही है. जिला प्रशासन को पर्व को देखते हुए दुकानों की जांच करानी चाहिए, ताकि लोगों को त्योहार के मौसम में मिलावटी सामान का सामना नहीं करना पड़े. संवेदनशील स्थान पर तैनात होंगे दंडाधिकारी व पुलिस बल सीवान. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह के संयुक्त आदेश में कहा है कि दीपावली, काली पूजा, चित्र गुप्त पूजा, भैया दूज आदि पर्वों को शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की शस्त्र बल के साथ प्रतिनियुक्त करने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी सीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है. साथ ही किसी भी अफवाह की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये हैं. बॉक्सदीपावली पर लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त शाम को 5.47 से 7.43 तक लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त है. वृष लग्न में पूजा करना बेहतर माना जाता है. यह जानकारी देते हुए पंडित अवध किशोर शास्त्री ने कहा कि इस मुहूर्त में घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पूजा की जा सकती है. रात में 12.15 से 2.29 तक सिंह लग्न में लक्ष्मी पूजा का उत्तम मुहूर्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें