संवाददाता, तरवारा (सीवान)
जीबीनगर थाने की पुलिस उस समय हरकत में आ गयी, जब एक चंवर में बोरे में बंधा शव होने की सूचना बीते दिन ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस परेशान हो गयी. थानाध्यक्ष सरोज कुमार तुरंत दारोगा एमपी सिंह, सहायक अवर निरीक्षक बिहारी सिंह समेत पुलिसकर्मी घटना के लिए रवाना हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव किसी मनुष्य का नहीं, बल्कि कुत्ते का है. उसे बोरे में बांध कर फेंका गया था. इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बता दें कि थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के चंवर में बीते दिन एक बोरा देखा, जिसका मुंह बंधा हुआ था. यही नहीं उसके नजदीक जाने पर दरुगध उठती थी. साथ ही पूरे बोरे पर मक्खियां भिनभिना रही थी. यह देख ग्रामीणों को शक हुआ. उन्हें लगा कि बोरे में किसी की हत्या कर शव फेंक दिया गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जांच की. इस बोरे में किसी आदमी का नहीं, बल्कि कुत्ते का शव मिला. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि मरा हुआ कुत्ता किसी ने बोरे में बंद कर फेंक दिया था. मुंह बंधा होने के चलते ग्रामीणों को शव होने की आशंका हुई.