21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहुंचे खरीदार, बाजारों में रौनक

दीपावली : सामानों की सजावट से दुकानों का आकर्षण बढ़ा त्योहारों के मौसम में पसंदीदा सामानों की खरीदारी रंगत पा रही है. यहां के बाजारों में बड़ी संख्या में खरीदार पहुंच रहे हैं. दुकानों और टेंपररी स्टॉलों पर रौनक का बसेरा है. दीपावली को लेकर सामानों की सजावट से दुकानों का आकर्षण बढ़ा-चढ़ा है. शहरी […]

दीपावली : सामानों की सजावट से दुकानों का आकर्षण बढ़ा

त्योहारों के मौसम में पसंदीदा सामानों की खरीदारी रंगत पा रही है. यहां के बाजारों में बड़ी संख्या में खरीदार पहुंच रहे हैं. दुकानों और टेंपररी स्टॉलों पर रौनक का बसेरा है. दीपावली को लेकर सामानों की सजावट से दुकानों का आकर्षण बढ़ा-चढ़ा है. शहरी और ग्रामीण बाजारों में दिन भर स्कीम, उपहार पर लोगों का खास जोर चल रहा है. बाल-बच्चों के लिए कपड़ों और घर के लिए जरूरी सामानों का मोल-तोल तेज है.

सीवान : दीपावली पर्व में मात्र 4 दिन ही शेष रह गया है. महालक्ष्मी के स्वागत में बाजार सजने लगा है. बाजार में दिवाली की रौनक अब दिखने लगी है. मिट्टी का दीया, रंगोली, गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा, चीनी के रंग-बिरंगे खिलौने, बही-खाता की दुकानें बाजार में फुटपाथ पर भी सजायी जा रही है.

जबकि स्थायी दुकानों पर ग्राहको की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. लोग समानो की खरीदारी पूजा को लेकर खुब कर रहे है. महादेवा रोड व सब्जी मंडी में मिटटी का दिया तो राजेन्द्र पथ पर गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा सहित चाइनिज लाइटो की ब्रिकी खुब हो रही है. इधर बाजार में महंगाई के भी असर दिख रहा है.

खरीदारी पर दिख रहा है महंगाई का असर: नगर के राजेन्द्र पथ के सकलदीप पडित कहते है कि एलइडी के जमाने में दीय की रोशनी धंुधली पडने लगी है, धंधा पिछले वर्ष से मंद है. महंगाई भी पीछा नहीं छोड़ रही है. महंगाई से पहले से ही त्रस्त है. इस का असर दिवाली बाजार पर भी दिख रहा है.

प्रतिमा दुकारदार मोहन कुमार बताते है कि वह वर्षों से दिवाली पर खुद प्रतिमा बिक्री करते थे लेकिन अभी आमदनी कम है, लागत अधिक है. बावजूद रोजगार के अभाव में इसी में टिके हुए है. सुरेन्द्र ने बताया कि 20 वर्षो से दिवाली के अवसर पर फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजा रहे है. यहां पर 25 से 500 रूपये की गणेश लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमा उपलब्ध है. अधिकतर लोग 100 रूपये तक की प्रतिमा को पसंद कर रहे है. इसके अलावा आसन माला आदि की बिक्री भी हो रही है. रंगोली दुकानदार विनोद ने बनाया कि शतरंज व दीपक डिजाइन की रंगीन मोमबती लोगो को खुब भा रहा है.

लोग शुभ-लाभ व रंगोली की खरीदारी कर रहे है.चीनी खिलौना दुकानदार ने बताया कि चीनी के रंग विरंगे खिलौने 70 रुपये किलो में उपलब्ध है.

दीपावली को ले फूलों की दुकान सजी: दीपावली व लक्ष्मी पुजा को लेकर नगर के जेपी चौक व कचहरी रोड में फुल की दुकाने सज गयी है. यहां रंग विरंगी फुलांे की खुबसुरती देखते ही बन रही है. फुल दुकानदार महेश मल्होत्रा बताते है कि दिपावली के दिन व्यवस्यीक प्रतिस्ठान सजाने के लिए लोग फुलो का पसंद करते है. उस दिन सबसे अधिक गेन्दा फुल कि ज्यादा बिक्री होती है. साथ उन्होने बताया की इस बार फुलो पर भी महंगायी की मार दिखाई दे रही है. दिवाली को लेकर अभी से ही कोलकता में आर्डर दे दिया गया है बजारो में आर्टिफिशियल फुल भी उपलब्ध हो गया है. लोग अपने घरो का सजाने के लिए इसकी भी खरीदारी कर रहे है. फुल बजार में ऐसे-ऐसे उतरे है जिसे देखकर लोग हैरत हो गये है.

चाईनीज आइटम से सजी दुकानें

नगर के बजारों में चाइनिज बल्ब व सजावट के सामान की दुकानें सज गये है लोग दिपावली के दिन अपने अपने घरो पर सजाने के लिए चाइनिज बल्ब कि खरीदारी खुब कर रहे है.

समान दाम

मिटी का दीया 40-60

कलस 5-20

गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 20-500

रंगोली 5-50

शुभ-लाभ 5-20

मोमबती 20-100

माला 10-50

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें