18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सचिवों की कमी से काम बाधित

पंचायत सचिवों की कमी से काम बाधितदरौंदा़ पंचायत के विकास कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने वाले पंचायत सचिवों की कमी से जिले की पंचायत के विकास बाधित हो रहे हैं. गांवों के विकास के लिए संचालित योजनायें समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं. कई पंचायतों में विभिन्न योजनाओं की राषि खर्च नहीं […]

पंचायत सचिवों की कमी से काम बाधितदरौंदा़ पंचायत के विकास कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने वाले पंचायत सचिवों की कमी से जिले की पंचायत के विकास बाधित हो रहे हैं. गांवों के विकास के लिए संचालित योजनायें समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं. कई पंचायतों में विभिन्न योजनाओं की राषि खर्च नहीं हो रही है़ जिले की 293 पंचायतों के विकास की जिम्मेवारी करीब 70 पंचायत सचिवों के जिम्मे है़ औसतन एक पंचायत सचिव के जिम्मे चार पंचायत के कार्यों का निष्पादन है. कई जगहों पर जनसेवक व राजस्व कर्मियों से पंचायत का काम लिया जा रहा है़ इससे न सिर्फ कर्मियों बल्कि लोगों को भी परेशानी हो रही है़ लोगों के काम समय पर निष्पादित नहीं हो रहे, वहीं कर्मी भी काम के अत्याधिक बोझ के चलते परेशान हैं.पंचायत सचिवों के कार्यगांवों के विकास में पंचायत सचिव खूब कार्य करते हैं. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र देना, आरटीपीएस काउंटर पर जमा किये गये आवेदनों की जांच, पेंशन वितरण, कबीर अंत्योष्टि की राशि का वितरण, वित आयोग व बीआरजीएफ की विकास योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत सचिव ही करते हैं. ट्रक ने बैंककर्मी को मारी ठोकर, पटना रेफरदरौंदा़ सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित कोड़ारी खुर्द गांव के समीप शुक्रवार की देर शम ट्रक के ठोकर मारने से बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया़ जबकि घायल का इलाज पटना में चल रहा है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिसवन थाना क्षेत्र के साईंपुर निवासी व हुसेनगंज प्रखंड के चांप गांव में स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक के बैंककर्मी चंद्रभूषण सिंह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी बैंक बंदकर अपने बाइक से घर लौट रहे थे तभी दरौंदा थाना क्षेत्र के कोड़ारी खुर्द गांव के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने पीछे से बाइक में ठोकर मार दी और बाइक ने आगे जा रही ट्रक में ठोकर मार दी जिससे चंद्रभूषण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये़ और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया़ भाजपा नेता विनय सिंह दरौंदा से अपने घर लौट रहे थे तबतक सड़क के किनारे गिरे चंद्रभूषण पर उनकी नजर पड़ी़ जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय को दी़ पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लाई जहां चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया, तथा सीवान से पटना रेफर कर दिया गया़ जहां इलाज चल रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें