डायन कह गाली-गलौज व छेड़खानी का मामला दर्ज सीवान. पचरुखी थाने के मखनुपुर निवासी किशोर प्रसाद ने गांव के ही शहाबुनिशा, लडन मियां, गुड़िया खान, मन्नु उर्फ साहेब, नुरैसा खातून व समशुल साह के खिलाफ परिवाद पत्र के आधार पर स्थानीय थाने ने प्राथमिकी दर्ज की है. परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने पत्नी के साथ डायन कहते हुए गाली-गलौज की और शरीर पर कूड़ा फेंक देने व छेड़खानी करने का आरोप लगाया है.विदेश भेजने के नाम पर एक लाख की ठगीसीवान. पचरुखी थाने के बरियारपुर निवासी आशा देवी ने गांव के ही चंदेश्वर यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपया ठग लेने और मांगने पर आशा देवी के दयादिन व भतीजी के साथ अश्लील हरकत करने व मारमीट कर घायल करने का आरोप अपने परिवाद पत्र में लगाया है. स्थानीय थाने ने परिवाद पत्र पर प्राथमिकी दर्ज की है.दवा दुकान में चोरीसीवान. मुफस्सिल थाने के छोटपुर बाजार में स्थित दवा दुकान का शटर तोड़ कर दवा तथा पांच हजार रुपये की चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. यह प्राथमिकी छोटपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी है.दो बाइकों की चोरी की प्राथमिकी दर्जसीवान. मुफस्सिल थाने के मालवीय चौराहा से गोपालगंज जिले के शेर गांव निवासी अमृतेश राय की बाइक व हुसैनगंज थाने के पैगंबरपुर निवासी अश्विनी कुमार रंजन के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने बाइक चुरा ली है. दोनों घटनाओं की प्राथमिकी अलग-अलग थानों में दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.जानलेवा हमले और मारपीट की प्राथमिकी दर्जसीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल निवासी मनोज कुमार साह ने गांव के ही सुनील कुमार यादव व प्रदीप कुमार यादव के खिलाफ जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि श्री साह अनोज कुमार को बकाया 17 हजार रुपया कर्ज लौटाने जा रहा था कि दोनों आरोपितों ने 8-10 अज्ञात के साथ खींच कर अपने दरवाजे पर ले गये और वहां लाठी-डंडा से पीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे गुट की मंजु देवी ने मनोज साह, अर्जुन साह, दीपु साह, मुन्ना साह, मोहन साह व मदन साह के खिलाफ दरवाजे पर आ कर मारपीट करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है.दो गुटों के बीच मारपीटसीवान. जामो थाने के डुुमरापुर गांव के हेम नारायण सिंह की पत्नी मीना देवी ने गांव के ही ध्रुव सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे गुट की सीता कुंवर ने रुद्र नारायण सिंह सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी है.दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्जसीवान. आंदर थाने के देवरिया गांव निवासी छठुलाल यादव की पत्नी बासमती देवी ने असांव निवासी पप्पू कुमार यादव के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि सूचिका अपनी 14 वर्षीया पुत्री के साथ असांव बाजार से घर लौट रही थी कि रास्ते में देवरिया बाबा के पास असांव के रहने वाले पप्पू कुमार यादव पर पुत्री के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
डायन कह गाली-गलौज व छेड़खानी का मामला दर्ज
डायन कह गाली-गलौज व छेड़खानी का मामला दर्ज सीवान. पचरुखी थाने के मखनुपुर निवासी किशोर प्रसाद ने गांव के ही शहाबुनिशा, लडन मियां, गुड़िया खान, मन्नु उर्फ साहेब, नुरैसा खातून व समशुल साह के खिलाफ परिवाद पत्र के आधार पर स्थानीय थाने ने प्राथमिकी दर्ज की है. परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement