पुलिस नहीं चेती, तो भलुआ में हो सकती है बड़ी घटना सोमवार को हुई हिंसक झड़प में कॉलेज के तीन कर्मी घायलकॉलेज की संपत्ति को लेकर प्रबंधन व पूर्व प्राचार्य आमने-सामनेकॉलेज प्रबंधन ने पूर्व प्राचार्य पर धोखाधड़ी करने का लगाया आरोपफोटो:-03 जनार्दन शर्माफोटो:-04 दिनेश कुमार शर्माफोटो:-05 शैलेंद्र शर्माफोटो:-06 दिलीप शर्मासीवान . जिले के बड़हरिया थाने के भलुआ गांव स्थित बाबा साहब भीम राव अांबेडकर इंटर कॉलेज की संपत्ति को लेकर पूर्व प्राचार्य रामअवतार यादव व कॉलेज प्रबंधन के साथ कर्मचारी आपस में भिड़ गये. एक तरफ कॉलेज प्रबंध व कर्मचारी तथा दूसरी तरफ पूर्व प्राचार्य रामअवतार यादव अपने समर्थकों के साथ थे. कॉलेज परिसर उस समय रणक्षेत्र में बदल गया जब रामअवतार यादव अपने समर्थकों के साथ कॉलेज का नाम बदलने के लिए पहुंचे. पुलिस अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है, तो कभी कॉलेज की संपत्ति को लेकर बड़ी घटना घट सकती है. मौके पर मौजूद प्रशाखा पदाधिकारी जनार्दन शर्मा,बड़ा बाबू दिनेश शर्मा,आदेश पाल शैलेंद्र शर्मा व दिलीप शर्मा ने इसका विरोध किया. उसके बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई.मारपीट में प्रशाखा पदाधिकारी जनार्दन शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गये.वहीं अन्य कॉलेज के कर्मचारियों को भी चोट लगी. सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.कर्मचारियों ने स्थानीय थाने की पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय पुलिस मूक दर्शक बनी रही.प्रशाखा पदाधिकारी ने बताया कि 1993 में भलुआ गांव के बैद्यनाथ शर्मा व डॉ वकील सिंह ने बाबा साहब भीम राव अांबेडकर इंटर कॉलेज की नींव रखी. बैद्यनाथ शर्मा कॉलेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष व डॉ वकील सिंह सचिव थे. डॉ वकील सिंह की हत्या के बाद अध्यक्ष व सचिव की जिम्मेवारी बैद्यनाथ शर्मा ही निभाते थे. प्रशाखा पदाधिकारी ने बताया कि कॉलेज में गड़बड़ी किये जाने पर प्राचार्य रामअवतार यादव को बरखास्त कर दिया गया. उनकी जगह पर आनंद कुमार शर्मा को प्राचार्य बनाया गया, जो रामअवतार यादव को नागवार लगा. प्रशाखा पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि फर्जी जमीन के कागजात को लेकर रामअवतार यादव ने एक अन्य समानांतर कमेटी का गठन कर जय प्रकाश विश्वविद्यालय से कॉलेज के नाम पर डिग्री कॉलेज की मान्यता ले ली. उन्होंने आरोप लगाया कि डिग्री कॉलेज के लिए मान्यता लेने के लिए जितने कागजात प्रस्तुत किये गये, सभी फर्जी हैं.
BREAKING NEWS
पुलिस नहीं चेती, तो भलुआ में हो सकती है बड़ी घटना
पुलिस नहीं चेती, तो भलुआ में हो सकती है बड़ी घटना सोमवार को हुई हिंसक झड़प में कॉलेज के तीन कर्मी घायलकॉलेज की संपत्ति को लेकर प्रबंधन व पूर्व प्राचार्य आमने-सामनेकॉलेज प्रबंधन ने पूर्व प्राचार्य पर धोखाधड़ी करने का लगाया आरोपफोटो:-03 जनार्दन शर्माफोटो:-04 दिनेश कुमार शर्माफोटो:-05 शैलेंद्र शर्माफोटो:-06 दिलीप शर्मासीवान . जिले के बड़हरिया थाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement