हथौड़ा में चुनावी हिंसा मामले में चार प्राथमिकी दर्ज
सीवान : रविवार को रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हथौड़ा में मतदान के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के बयान पर हथौड़ा के मुखिया डिस्को मियां, अदनान, हामिद और मरगुफ के साथ 25-30 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने गाड़ी पर रोड़े बाजी का भी आरोप लगाया है. इस मामले में थाना कांड संख्या 301/15 दर्ज किया गया है.
वहीं दोनों घायलों संजय और दीना नाथ के बयान पर आधा दर्जन को आरोपित किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के घायल फूल मोहम्मद की सास नूबेदन खातून ने भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह समेत सात पर नामजद व अज्ञात अन्य पर मारपीट और हमले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना कांड संख्या 300/15 सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसमें दोनों पक्षों के अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है.
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी है. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर वहां रैफ व मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. एसडीओ व एएसपी को भी लगातार नजर रखने का आदेश दिया गया है.