21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजीवाद से पैदा होती है अनैतिकता: अतुल अंजान

पूंजीवाद से पैदा होती है अनैतिकता: अतुल अंजानफोटो – 26 सीवान बड़हरियाबड़हरिया . शिक्षा को बुनयादी अधिकार दिलाने में सरकारें विफल रही है़ं बल्कि शिक्षा बिकने लगी है़ पूंजीवाद के देश में ही होने का नतीजा है कि किसान नौजवान व मजदूर बेहाल होते जा रहे है़ं ये बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव […]

पूंजीवाद से पैदा होती है अनैतिकता: अतुल अंजानफोटो – 26 सीवान बड़हरियाबड़हरिया . शिक्षा को बुनयादी अधिकार दिलाने में सरकारें विफल रही है़ं बल्कि शिक्षा बिकने लगी है़ पूंजीवाद के देश में ही होने का नतीजा है कि किसान नौजवान व मजदूर बेहाल होते जा रहे है़ं ये बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव अतुल अंजान ने कही़ं उन्हाेंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश की गंगा-जमुनी संस्कृति को तोड़ने की साजिश रच रही है़ं गांधी जी के हत्यारे को महिमामंडित करने की तैयारी चल रही है, जो राष्ट्रहित के खिलाफ है़ प्रखंड मुख्यालय के ब्लाॅक मैदान में वाममोरचा के प्रत्याशी इरफान अहमद (भाकपा) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री अंजान ने कहा कि जब रावण साधु का वेश धारण कर ले, तो समाज का अपहरण हो जाता है़ महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को फुर्सत नहीं है कि देश की बिगड़ती अर्थव्यस्था के बारे में सोचे़ं मौके पर भाकपा प्रत्याशी इरफान अहमद अधिवक्ता, एएसएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम, छात्र नेता चंदन कुमार ने भी संबोधित किया़ सभा का संचालन कमालुद्दीन अहमद ने किया़मुख्य मुद्दों से भटकाना चाह रहे हैं मोदी-नीतीश : मो सलीमजीरादेई . जाति व सांप्रदाय की राजनीति कर सत्ता पाने का सपना देखने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले हैं. बिहार में जो चुनाव हो रहा है उसमें नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी जनता को मुख्य मुद्दों से भटकाना चाह रहे है़ं दोनों ओर से जुमलेबाजी की जा रही है़ उक्त बातें इनकलाबी नौजवान सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मो सलीम ने जामापुर बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. बिहार के दलितों, अल्पसंख्यकों , पिछड़ों, अतिपिछड़ों का हितैषी बनने का ढोंग करने वालों को जनता सबक सिखायेगी़ माले नेता व रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने कहा कि समाज के गरीबों की आवाज को दबाने के लिए कारपोरेट जगत पोषित दलों द्वारा इस चुनाव में प्रयास किया जा रहा है़ जनसभा को एेपवा जिला सचिव सोहिला गुप्ता, जिला पार्षद शीतल पासवान, खेमस नेता रवींद्र भारती, सुजीत कुशवाहा, ने भी संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें