रघुनाथपुर : रविवार को विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा सब का साथ, सबका विकास नारे के साथ समग्र विकास में विश्वास करती है. वहीं महागंठबंधन का मुख्य जोर किसी तरह अनैतिक गंठबंधन कर सत्ता मेंं बने रहना है.
जनता ने इस बार जंगल राज को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. बिहार में भी विकास कि लिये भाजपा की सरकार जरूरी है. श्री सिंह ने क्षेत्र के सरया,महम्मदपुर, हरपुर, पचहरवा, हरपालपुर, कठौरा व नदियांव गांव का दौरा किया. इस दौरान श्री सिंह के साथ अशोक यादव, बीरबल चौधरी, विंध्याचल पांडे, विजय यादव, हेमंत कुशवाहा, गजेंद्र यादव, बाबूलाल राम, वीरेंद्र कुमार साह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, विद्याभूषण पांडे, सोनू कुमार, राजू कुमार चौहान, अखिलेश कुमार मौजूद थे.