जाति नहीं विकास को बढ़ावा देनेवाली हो सरकारचुनावी चौपालफोटो: 16 चौपाल में शामिल लोग 17 प्रेम चंद राय 18 सुंदर सिंह 19 देवेंद्र साह 20 दुर्गा प्रसाद सीवान . जैसे-जैसे विधान चुनाव नजदीक आ रहा है, अगली बनने वाली सरकार के प्रति लोगों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय मुद्दे के साथ-साथ लोग उन मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जिससे सूबे का विकास हो सके और लोग अन्य विकसित व विकासशील राज्यों से अपनी तुलना कर सकें. चुनाव को लेकर जुम्मन चाचा की चौपाल हो या फिर कादिर भाई की बैठकी, बात तो मुद्दों की ही हो रही है. ऐसा ही एक चौपाल शनिवार को सदर प्रखंड स्थित धनवंती बाजार में देखने को मिला. दुर्गापूजा व मुहर्रम की छुट्टी के बीच जयप्रकाश गुप्ता के घर पर लगे इस चौपाल में जहां एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे, वहीं मुद्दा के रूप में जातिगत चर्चा से ऊपर उठ कर सूबे के विकास की बात कर रहे थे. चौपाल में शामिल लोग जहां अच्छी व ईमानदार सरकार की कल्पना कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर अपनी आने वाली नस्ल के प्रति भी चिंतित थे. इनका मानना था कि हम उस राज्य के निवासी हैं, जहां प्रतिभा की कमी नहीं है. कमी है तो उसे निखारने व उसको सही जगह पर इस्तेमाल करने की. इसके लिए लोगों का कहना था कि अन्य विकसित व विकासशील राज्यों के मुकाबले हमारे यहा आधारभूत संरचना की घोर कमी है. अब तक की सरकारों ने शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराने वाले साधन, बिजली व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम नहीं किया है. चौपाल में शामिल 60 वर्षीय सीताराम महतो का कहना था कि समय के साथ मतदाताओं को अपनी जिम्मेवारी भी समझने की आवश्यकता है. अब जात-पांत से ऊपर उठ कर ऐसी सरकार बनाने की पहल करनी चाहिए, जो विकास करें. विनोद सोनी का कहना था कि विकास के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने वाली सरकार हो. इनका कहना था कि कई राज्यों में घोटाले की बात सामने आती रही है. इन्होंने पूछा कि आखिर घोटाले में शामिल राशि किसकी है. क्या वह राशि विकास से अलग है, क्या उससे सूबे का और विकास नहीं हो सकता. वहीं जय प्रकाश गुप्ता का कहना था कि आरक्षण वैसे लोगों का देना चाहिए, जिसे उसकी आवश्यकता हो. इसको जाति से जोड़ कर नहीं बल्कि जरूरत से जोड़ कर अब देखने की आवश्यकता है. क्या कहते हैं लोगसूबे को ऐसी सरकार की आवश्यकता है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अधिक-से-अधिक योगदान करें. हमारे यहां तकनीकी शिक्षा के लिए कोई साधन नहीं है, जिससे छात्रों को दूर-दराज की जगहों में पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है. प्रेमचंद रायबिहार में ऐसी सरकार बने, जो अपराध मुक्त हो और विकास को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करें.सुंदर सिंहसुशासन के साथ-साथ विकास करने वाली सरकार हो. यदि गांव-गांव में बिजली की व्यवस्था हो जाये, तो छोटे- मोटे उद्योंगों का विकास होगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. देवेंद्र साहसमाज के विकास में महिलाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान है. इसलिए अगली सरकार को चाहिए कि वे महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ठोस कारगर कदम उठाये. दुर्गा प्रसाद
जाति नहीं विकास को बढ़ावा देनेवाली हो सरकार
जाति नहीं विकास को बढ़ावा देनेवाली हो सरकारचुनावी चौपालफोटो: 16 चौपाल में शामिल लोग 17 प्रेम चंद राय 18 सुंदर सिंह 19 देवेंद्र साह 20 दुर्गा प्रसाद सीवान . जैसे-जैसे विधान चुनाव नजदीक आ रहा है, अगली बनने वाली सरकार के प्रति लोगों की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय मुद्दे के साथ-साथ लोग उन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement