21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 कुख्यातों पर हुए सीसीए -3 की कार्रवाई

125 कुख्यातों पर हुए सीसीए -3 की कार्रवाई स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिसिया कार्रवाई हुई तेज सीवान. स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. आधा दर्जन कुख्यात तड़ीपार किये जा चुके हैं, जो चुनाव संपन्न होने तक जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं कुल 125 अपराधियों पर सीसीए […]

125 कुख्यातों पर हुए सीसीए -3 की कार्रवाई स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिसिया कार्रवाई हुई तेज सीवान. स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. आधा दर्जन कुख्यात तड़ीपार किये जा चुके हैं, जो चुनाव संपन्न होने तक जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. वहीं कुल 125 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है. 35 अपराधियों पर सीसीए – 3 की कार्रवाई की गयी, जो अलग-अलग थानों में सुबह शाम अपनी हाजिरी लगायेंगे.इन पर हुई कार्रवाई : बड़हरिया थाना : जकरिया खान- मुर्गियाटोला, जय प्रकाश सिंह- कैलगढ़, पप्पू खान, रोहड़ा कला, नागेंद्र सिंह- सुंदरपुर, मिंटू खान- बीबी के बंगरा. गोरेयाकोठी थाना : मनान मियां- गोरेयाकोठी, विश्वनाथ चौधरी- डुमरा. दरौंदा थाना : रंजीत कुमार चौधरी- केटी भरौली, बजरंगी सिंह- धनौती, टुन्नू सिंह- करसौत, मनन सिंह- शेरपुर, तूफानी सिंह- दयाछपरा.नौतन थाना : सुरेश चौधरी- गंभीरपुर, नर्वदेश्वर सिंह- गंभीरपुर, नयमुद्दीन अंसारी- नारायणपुर, मोहन सिंह- नारायणपुर, लाल बहादुर चौहान- गलिमापुर.रघुनाथपुर थाना : यादव लाल साह- रघुनाथपुर, उदय बीन-गभीरार.हुसैनगंज थाना : प्रदीप सिंह- जुड़कन, राम बाबू नोनिया- बड़रम, राजकिशोर कुशवाहा- जुड़कन, राजू सिंह- रेनुआ.जामो बाजार थाना : रूपेश शुक्ला- रामपुर, एजाज- बहादुरपुर, कपिलदेव सिंह- रामपुर. वहीं असांव थाने के खरदारा निवासी राधा किशुन सिंह, सहसराव निवासी मनोज सिंह, जीवी नगर फखरूद्दीनपुर निवासी संजय कुशवाहा पर सीसीए की कार्रवाई हुई है. साथ ही गुठनी के शिकारपुर निवासी प्रमोद तिवारी, बसंतपुर थाने के बकतौली निवासी जय प्रकाश उर्फ जेपी, मुफस्सिल थाने के धनौती रामनाथ सिंह, सिसवन के नंदामुड़ा निवासी दिलीप सिंह और महादेवा ओपी के आकोपुर निवासी परवेज आलम पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. क्या कहते हैं एसपी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपादन के लिए कार्रवाई लगातार जारी है. मतदाता भयमुक्त हो कर मतदान कर सकें,इसलिए अन्य अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सूची बनायी जा रही है. आदेश मिलते ही अन्य अपराधियों पर भी सीसीए की कार्रवाई की जायेगी. सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें