17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजगंज का चुनाव स्वाभिमान का सवाल : हेमनारायण

महाराजगंज का चुनाव स्वाभिमान का सवाल : हेमनारायणGrade : Bफोटो. 0 1- शाहगंज में ग्रामीणों को संबोधित करते हेमनारायण साह. महाराजगंज (सीवान). महागंठबंधन के नेता व बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यों की चर्चा विदेशों तक हो रही है. आज भी चुनाव के समय नीतीश सबसे अच्छा […]

महाराजगंज का चुनाव स्वाभिमान का सवाल : हेमनारायणGrade : Bफोटो. 0 1- शाहगंज में ग्रामीणों को संबोधित करते हेमनारायण साह. महाराजगंज (सीवान). महागंठबंधन के नेता व बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यों की चर्चा विदेशों तक हो रही है. आज भी चुनाव के समय नीतीश सबसे अच्छा सीएम माने जाते हैं. सदियों से महिलाओं के हक को दबा कर रखनेवालों को बेनकाब कर नीतीश कुमार ने आधी आबादी को बिहार में समान अधिकार दिया. समाज के अंतिम पायदान पर रहनेवाले गरीब-गुरबा लोगों को जुबान के साथ-साथ समानता का अधिकार दिया. उक्त बातें विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज में गांधी सांईं के निवास पर जदयू प्रत्याशी हेमनारायण साह ने कही. श्री साह ने सोनवर्षा, हजपुरवा, सारंगपुर, फलपुरा, बजरहियां, तेवथा, नौवतन व सिकंदरपुर आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. श्री साह के साथ हेमतुलहा खां, इस्तेहाक खां, डॉ अजय कुमार, बबलू, तैयब अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव यादव, जदयू अध्यक्ष झाम बाबा, बिहार प्रदेश राजद के सचिव अरविंद गुप्ता, नागदेव यादव, रामपुकार धानुक, बसावन चमार, ध्रुप साह, श्रीनिवास सिंह, गोविंद कमकर, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र राम, वीरेंद्र बैठा, जनक सिंह, शेषनाथ सिंह, रामप्रसाद सिंह कुशवाहा, आत्माराम कुशवाहा आदि लोग शामिल थे.जंगलराज का नाम सुनते ही सहम जाते हैं लोग : कुमार देवरंजनGrade : Bफोटो. 02-नगर पंचायत का दौरा करते भाजपा के प्रत्याशी कुमार देवरंजन महाराजगंज (सीवान). जनता का झुकाव भाजपा की तरफ है. नीतीश कुमार लालू से हाथ मिला कर पुन: बिहार में जंगल राज पार्ट-2 लाना चाह रहे हैं, जिसे बिहार की जनता लौटने नहीं देगी. उक्त बातें महाराजगंज के निवर्तमान विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने महाराजगंज नगर पंचायत क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में पुरानी बाजार में कही. श्री कुमार ने कहा कि जंगल राज की वापसी की नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. एक समय था जब कांग्रेस की गलत नीतियों का विरोध करने में दोनों नेता थकतेे नहीं थे, परंतु आज नीतीश-लालू कांग्रेस की गोद में बैठ कर बिहार चलाना चाहते हैं. गुजरे दिन में फिर लोग लौटना नहीं चाहते हैं. जनता मंगल राज स्थापना करने के मूड में है. मौके पर दिलीप सिंह, अनु सिंह, राहुल सिंह, रितेश यादव, शैलेंद्र शैलेंद्र कुशवाहा, दीपक कुशवाह, बैद्यनाथ राम, कमल राय, मदन यादव, मनोज यादव, जमदार राम, अशोक यादव, रमायण मांझी आदि उपस्थित थे.आशीर्वाद मिला, तो करेंगे क्षेत्र का विकास : रामायणGrade : Bफोेटो -03-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी.आंदर (सीवान). सोमवार को विधानसभा क्षेत्र दरौली के भाजपा प्रत्याशी रामायण मांझी ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को तेजी से बढ़ाना ही मेरा संकल्प व वादा है. बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण से विश्वास हो गया है कि राजग की ही सरकार बनेगी. मजबूत सरकार ही जनता की उम्मीदों के अनुरूप कार्य कर सकती है. उन्होंने लोगों से अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि पूर्व में भी हमने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया. यह कोशिश आपके आशीर्वाद व सहयोग से आगे भी जारी रहेगा. जनता लोकतंत्र की बड़ी ताकत होती है. जनता के आदेश के अनुरूप ही आगे भी कार्य करूंगा. श्री मांझी ने विधानसभा क्षेत्र के सहसरांव, गहिलापुर, कंधापाकड़, फाजीलपुर, खरदरा, दुदही सहित दर्जन भर गांवों का दौरा किया तथा लोगों से वोट देने की अपील की. मौके पर मनन सिंह, मुन्ना सिंह, हरिश्चद्र सिंह, रूदल शर्मा, मैनेजर गोड़, रामरती राम, उदयभान प्रसाद, क्यामुद्दीन अंसारी, गंगा सागर यादव, राजमंगल शर्मा मौजूद थे.जाति व आतंक की राजनीति नहीं विकास चाहिए : मनोज सिंहGrade : Bफोटो-04-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह.रघुनाथपुर (सीवान). विधानसभा क्षेत्र रघुनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता ने विकास के लिए इस बार मतदान का मन बना लिया है. अब तक जाति व आतंक के नाम पर आपसी गोलबंदी होती रही है. पहली बार मतदाता इससे ऊपर उठ कर विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. अब तक के प्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोगों में आक्रोश है. श्री सिंह ने क्षेत्र के सलोनेपुर, खुजवा, परैया, सूर्यवलिया, सिधवल, पकवलिया, प्रतापपुर समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान रामाकांत पाठक, जवाहर राम, धनंजय शर्मा, कृष्णा सिंह, ओमप्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे.नीतीश कुमार की वापसी के लिए वोट दें : रमेश कुशवाहाGrade : Aफोटो-05-जनसंपर्क करते महागंठबंधन सह जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा.नौतन (सीवान). दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, किसान व युवा हर तबका नीतीश सरकार की फिर से वापसी चाहती है. प्रदेश के साथ ही जीरादेई विधानसभा के मतदाता भी नीतीश कुमार की वापसी के लिए मत देंगे. यह उम्मीद सोमवार को अपने जनसंपर्क के दौरान विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी रमेश सिंह कुशवाहा ने जाहिर किया. श्री कुशवाहा ने वाम कतारों व समर्थकों से अपील की कि गरीब, कमजोर व वंचित समुदाय के व्यापक हितों को देखते हुए महागंठबंधन के साथ खड़े हों. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी तरह के सामाजिक टकराव पैदा किये बिना नीतीश के नेतृत्व में ही गरीबों व वंचितों की भागीदारी तथा युवाओं व महिलाओं को आगे बढ़ने का भरपूर अवसर मिला है. श्री कुशवाहा ने विधानसभा क्षेत्र के मठिया, तिवारी टोला, बरईपट्टी, विश्रामपुर, ताली, बसदेवा, देवंचक, बनिया टोली, महुअई, सुंदरपुर, नरकटिया समेत अन्य गांवों का दौरा किया. जनसंपर्क के दौरान उत्तर प्रदेश बिंंद समाज के अध्यक्ष तिलकधारी बिंद, आदिवासी नेता गुलाब गोड़, रवींद्र यादव, भोला उर्फ कैसर, रामचंद्र यादव, सुभाष पटेल, सुभाष कुशवाहा, अभय कुशवाहा प्रमुख रूप से मौजूद रहे.सद्भाव बिगाड़नेवालों को मतदाता करें बेनकाब : बच्चा पांडेGrade : Aफोटो-06-मतदाताओं से संपर्क करते बच्चा पांडे.बड़हरिया (सीवान). सोमवार को विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से राजग सह लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि हमारे प्रचार अभियान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में दो स्थानों पर मेरे प्रचार वाहन पर हमला व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. इसका जवाब मतदाता वोट के माध्यम से देंगे. श्री पांडे ने कहा कि विकास कार्यों से ओझल बड़हरिया क्षेत्र में लोगों को पहली बार विकास की एक उम्मीद जगी है. हमने आपसे क्षेत्र के चतुर्दिक विकास का वादा किया है. आपका आशीर्वाद मिला, तो वादे को खाली जाने नहीं दूंगा. जनसंपर्क के दौरान श्री पांडे ने क्षेत्र के रामपुर, बालापुर पंचायत सहित दर्जन भर गांवों का दौरा किया. साथ में प्रेमचंद्र पासवान, नागेंद्र पासवान, अविनाश, मनीष पांडे, अवध किशोर, दीनानाथ, मनोज, अनिल प्रमुख रूप से मौजूद रहे.क्षेत्र के विकास के लिए सपा को वोट दें : मोहम्मद चांदGrade : फोटो: 07 सपा कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन करते.रघुनाथपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को स्थानीय हथौड़ा चट्टी पर समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समाजसेवी बलराम सिंह ने फीता काट कर किया. मौके पर प्रत्याशी चांद खां को स्थानीय मतदाताओं ने फूल-माला पहना कर अभिनंदन किया. इससे पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद चांद ने विस के प्रतापपुर, रेनुआ, तेतरिया, पकविलया व टीकरी साहित दर्जनों गांवों का दौरा कर सम्मानित मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. मौके पर प्रत्याशी श्री चांद ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में चहुंओर विकास के लिए समाजवादी पार्टी को वोट दें. मौके पर जाकीर भाई, साहेब हुसैन, रईस भाई, बिंदा देवी, शाहिद, राजेश पटेल, दिलीप राम व कृष्णा राम सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा : शैलेंद्र यादवGrade : Bफोटो-08-कार्यालय का उद्घाटन करतीं सामाजिक कार्यकर्ता उषा देवी.दरौंदा़ दरौंदा को स्वामी नहीं सेवक, बेटा व जनता के बीच रहनेवाला एक साधारण आदमी चाहिए. जनता को सेवक के रूप में काम करनेवाला विधायक चाहिए. उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को अपने चुनाव कार्यालय दरौंदा, चैनपुर व हसनपुरा में उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मैं आपके सुख-दुख में कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार हूं. मैं आपकी आवाज को कलम की ताकत से उठाऊंगा. दूसरे दल के प्रत्याशी अफवाह फैला रहे हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, परंतु मैं जनता का उम्मीदवार हूं. मेरे साथ जब जनता का आशीर्वाद है, तब मुझे किसी की चिंता नहीं. सभा को दारोगा पासवान, अजिमुल्लाह खान, हसमुद्दीन खान, सकलदेव यादव, हीरा प्रसाद, रूस्तम अली, हरेंद्र यादव, वकील अहमद राही, हरीश यादव, अजय यादव, राजेश यादव, लाली यादव, प्रदीप यादव, सुभाष यादव, सुभान खान आदि ने संबोधित किया तथा मंच का संचालन कन्हैया यादव व अध्यक्षता जेडी आलम ने किया. सबको साथ लेकर चलती है भाजपा : जितेंद्र स्वामीGrade : Aफोटो-09-जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी.दरौंदा (सीवान). सोमवार को विधानसभा क्षेत्र दरौंदा से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा तोड़ने की नहीं, लोगों को जोड़ने का काम करती है. सबको साथ लेकर समान रूप से विकास करना भाजपा के एजेंडे में है.श्री स्वामी ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से लोग आहत हैं. विकास कार्य लंबे समय से रूके पड़े हैं. जातिवाद की राजनीति के सहारे जनप्रतिनिधि किसी तरह सदन तक पहुंचने में जुटे रहते हैं. इससे परेशान मतदाता अब बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता जाति व धर्म से ऊपर उठ कर विकास के लिए वोट करेंगे. श्री स्वामी ने विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर पंचायत के बौनागंज, कौशिक टोला, पांडेयपुर, सहदौली सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर वोट का आशीर्वाद मांगा. जनसंपर्क के दौरान दरोगा सिंह, योगेंद्र सिंह, काशी सिंह, संतोष कुमार राम, विनोद राम, काकाजी तिवारी, ललित सिंह, रमेश सिंह, नौलाख सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, शिवजी प्रसाद, ददन यादव, लोहा यादव, भीम ठाकुर, अशोक शर्मा, ददन मिश्र मौजूद रहे. युवाओं के बल पर होगा क्षेत्र का बदलाव : नीरज तिवारीGrade : Bफोटो-10-जनसंपर्क करते निर्दल प्रत्याशी नीरज तिवारी.बड़हरिया (सीवान). सोमवार को विधानसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी नीरज तिवारी ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि दलीय राजनीति के अवसरवाद से जनता ऊब चुकी है. बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बदलाव चाहते हैं. युवाओं की मदद से अवश्य कामयाबी मिलेगी. श्री तिवारी ने कहा कि दलीय प्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्व से लोग ऊब चुके हैं. अब तक क्षेत्र के मतदाताओं ने विश्वास कर जिन्हें भी प्रतिनिधित्व दिया, वे उनकी अपेक्षा पर खरा नहीं उतरे हैं. श्री तिवारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का हर गांव व मुहल्ला बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है. श्री तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के पलटु हाता, लक्ष्मीपुर, जगदीशपुर, खोरीपाकड़, पुरैना, जोगापुर मठिया सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क कर वोट का आशीर्वाद मांगा. मौके पनर मुन्ना मिश्र, संजीव सिंह, राजकुमार सिंह, उमा सिंह, संतोष सिंह, शैलेंद्र कुमार, राकेश भारती सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे. झूठे वादा करनेवालों से रहें सावधान : हरिशंकर यादवGrade : Aफोटो-11-जनसंपर्क करते राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव.रघुनाथपुर (सीवान). रघुनाथपुर विधानसभा के महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव ने सोमवार को हुसैनगंज प्रखंड के छाता, छपिया, महुवल, सिंगारपट्टी, मिठया, सरैया, खरसंडा, धूमनगर, रहीमपुर सहित आधा दर्जन गावों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बताया की झूठे वादा करनेवालों से सावधान रहने की जरूरत है. सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं हमेशा सुख-दुख में साथ रहनेवाला साथी को चुनिए. उन्होंने कहा कि कौन चाहिए, फैसला आपको करना है. मौके पर रिंतु तिवारी, हरेराम यादव, सतेंद्र साह, सफी अहमद, राजेश पांडेय, राजदेव यादव, नरेश साह, रंजीत सिंह, अरविंद भगत आदि लोग मौजूद थे.सपा ही कर सकती है क्षेत्र का विकास : राणा प्रताप सिंहGrade : Aफोटो-37-जनसंपर्क करते सपा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह.मैरवा (सीवान). जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी गणतांत्रिक गंठबंधन के सपा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि सपा के हाथों ही क्षेत्र का विकास हो सकता है. सभी वर्गों के कल्याण के लिए सपा कार्य करती है. इस दौरान पार्टी समर्थकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सपा के मुखिया की तसवीर लगा कर गंठबंधन का दावा कर रहे चेहरोें से सावधान रहने की जरूरत है. उधर, सपा के जिला प्रभारी विजय यादव तथा यूपी के एमएलसी रामजतन राजभर ने सयुंक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बताया कि जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के एकमात्र प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह हैं. इसके सिवा कोई नहीं है. हमारे नेता मुलायम सिंह यादव सहित अन्य का फोटो लगा कर घुमनेवाले पर चुनाव आयोग आपत्ति कर सकता है. हमलोग जनता के बीच स्पष्ट करना चाहते हैं कि राणा प्रताप सिंह ही सपा के प्रत्याशी हैं.अपराध व भयमुक्त बनेगा जीरादेई : मंटू शाहीGrade : Aफोटो: 12 जनसंपर्क के दौरान मंटू शाही व अन्य.जीरादेई. रविवार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के नौतन, मोहम्मदपुर, गांगौली, मियां के भटकन, सिकिया व बढ़ेया आदि गावों का दौरा करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद मिला, तो जीरादेई को अपराध व भय मुक्त बनाने में काई कसर नहीं छोड़ूंगा. उन्होंने कहा कि अब यहां की जनता परिवर्तन चाहती है. हाथ पर हाथ रख कर बैठनेवाले जनप्रतिनिधियों पर तीखा वार करते हुए श्री शाही ने कहा कि ऐसे जीरादेई का निर्माण किया जायेगा, जहां सभी लोग अमन-चैन व शांति का जीवन यापन करेंगे तथा विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे. अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए श्री शाही ने कहा कि जीरादेई का असली विकास शांति में ही नीहित है. इधर, पांच वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में कोई ऐसा विकास नहीं दिख रहा है, जिस पर यहां की जनता नाज कर सके. इसलिए यहां के लोगों में बैचैनी है तथा परिवर्तन करेंगे. मौके पर कृष्ण बिहारी दीक्षित, जंग बहादुर यादव, संजीत राम, राजा हुसैन, पिंटु यादव, रवि कुमार, मुन्ना यादव व अंगद प्रसाद सहित कई लोग उपस्थिति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें