जीरादेई : प्रखंड क्षेत्र के भरथुई गांव के किसानोंं ने बीडीओ को एक आवेदन दे कर बताया है कि हमलोग 20 बिगहा तक खेती करते हैं और हमलोगों को मात्र एक हजार से लेकर चार हजार तक की अनुदान राशि ही मिल रही है, जबकि जिन्होंने नौ कट्ठे में खेती की है, उन्हें 15 हजार की अनुदान राशि मिली है.
इसी गांव के आवेदक नुरूलहक खान, जिन्होंने नौ कट्ठे में भी खेती नहीं की, उसे 15 हजार की अनुदान राशि मिली है. उन्होंने बीडीओ के दिये आवेदन में इसकी जांच करने की मांग की है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में मनन सिंह, अवध किशोर सिंह, सुनील सिंह, धनंजय तिवारी आदि शामिल हैं.