सीवान : स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव के लिए सभी कार्रवाई की जा रही है.सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे.उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं.उन्होंने बताया कि जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में एक नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अंतिम रूप से उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गयी है और उन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिये गये हैं.
जिले के दो सौ बूथों पर लाइव टेलीकास्ट व सीवान विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है, जहां मतदान के बाद मतदाता अपने डाले गये वोट की जांंच कर सकेगा.आर्दश बूथों पर विकलांग मतदाताओं के लिए ट्राइ साइकिल, वृद्ध एवं असहाय मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा शेड की व्यवस्था की गयी है. पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने बताया कि शनिवार से चुनावी माहौल की शुरुआत हो गयी है. इधर, पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण कराने की भी जिम्मेवारी है.चुनाव के कारण यह चुनौती और भी बढ़ गयी है. प्रशासन ने अपनी तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं. त्योहार व जुलूस के लिए विशेष तौर पर फोर्स मंगाये गये हैं.