444 छात्राओं के लिए हैं मात्र छह कमरे विद्यालय में है सुविधाओं का टोटा प्रधानाध्यापक के अलावा मात्र छह शिक्षक हैं तैनात उर्दू, अंगरेजी, गणित, विज्ञान आदि के शिक्षकों का भी है अभाव फोटो- 20 विद्यालय का भवन फोटो- 21 प्रधानाध्यापक बसंतपुर . मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट यमुना बालिका उच्च विद्यालय में 444 छात्राओं को महज छह कमरों में पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. कमरों के अभाव में छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक को छोड़ कर 444 छात्राओं के लिए मात्र छह शिक्षक ही तैनात हैं. शिक्षकों की कमी के कारण सभी विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. जब छात्राओं के लिए मात्र छह कमरे ही उपलब्ध हैं, तो इस विद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब की बात करना ही बेमानी होगा. इससे सहज ही अंदाजा लग सकता है कि इस विद्यालय में छात्राओं की पढ़ाई कैसे होती होगी. इस कंप्यूटर के युग में छात्राएं कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित हो जा रही हैं. यही नहीं इस विद्यालय में शौचालय का भी अभाव है. यदि सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाये तो इस विद्यालय की छात्राएं भी सुरक्षित नहीं हैं. विद्यालय में मात्र एक ही शौचालय है, वो भी जीर्ण-शीर्ण हालत में है. विद्यालय में उर्दू, अंगरेजी, गणित, विज्ञान आदि के शिक्षकों का भी अभाव है. छात्राओं का पढ़ाई भगवान भरोसे ही होती है. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापकविद्यालय में सुविधाओं के अभाव के बारे में कई बार विभाग को पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी, लेकिन इस समस्या पर आज तक कोई पहल नहीं की गयी. सुविधाओं के अभाव में उपलब्ध संसाधनों से ही पढ़ाया जाता है. इस समस्या पर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया. बासदेव राय,प्रधानाध्यापक
BREAKING NEWS
444 छात्राओं के लिए हैं मात्र छह कमरे
444 छात्राओं के लिए हैं मात्र छह कमरे विद्यालय में है सुविधाओं का टोटा प्रधानाध्यापक के अलावा मात्र छह शिक्षक हैं तैनात उर्दू, अंगरेजी, गणित, विज्ञान आदि के शिक्षकों का भी है अभाव फोटो- 20 विद्यालय का भवन फोटो- 21 प्रधानाध्यापक बसंतपुर . मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट यमुना बालिका उच्च विद्यालय में 444 छात्राओं को महज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement