21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अरविंद सिंह व सूरज साह तड़ीपार

कुख्यात अरविंद सिंह व सूरज साह तड़ीपार चुनाव तक जिले में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध 20 अपराधी अन्य थानों में लगायेंगे सुबह-शाम हाजिरी अब तक कुल 61 पर हुई सीसीए की कार्रवाई सीवान : स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिसिया कार्रवाई लगातार जारी है. कुख्यात अरविंद सिंह और सूरज साह को तड़ीपार कर दिया […]

कुख्यात अरविंद सिंह व सूरज साह तड़ीपार चुनाव तक जिले में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध 20 अपराधी अन्य थानों में लगायेंगे सुबह-शाम हाजिरी अब तक कुल 61 पर हुई सीसीए की कार्रवाई

सीवान : स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिसिया कार्रवाई लगातार जारी है. कुख्यात अरविंद सिंह और सूरज साह को तड़ीपार कर दिया गया है. वे दोनों चुनाव समाप्ति तक सीवान जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

अरविंद सिंह बसंतपुर थाने के बिठुना गांव व सूरज साह हुसैनगंज के टिकरी गांव का निवासी है. इसके अलावा बीस अन्य अपराधी अलग-अलग थानों में अपनी हाजिरी लगायेंगे. कुल मिला कर अब तक 61 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई को हरी झंडी मिल चुकी है.

ये लगायेंगे जीवी नगर थाने में हाजिरी :

1. राज कुमार प्रसाद-भोपतपुर-बसंतपुर.

2. बुचन मियां-हुसेपुर-बसंतपुर.

3. प्रमोद सिंह-हुसेपुरनंद-बसंतपुर.

4. मिथुन सिंह-बिठुना-बसंतपुर.

5. पप्पू सिंह-सारीपट्टी-भगवानपुर.

6. चंदन भारती, बंकाजुआ-भगवानपुर.

7. मनोज सिंह-पिपरहिया-भगवानपुर.

8. नागेंद्र सिंह-मोरा-भगवानपुर.

ये लगायेंगे महाराजगंज थाने में हाजिरी

1. शिवजी राय-डबछु-बसंतपुर.

2. अयूब मियां- ख्वासपुर- बसंतपुर.

3.अविनाश सिंह उर्फ हैप्पी सिंह-डुमरा-जामोबाजार.

4. जगनाथ चमार-जामो मठिया-जामो बाजार.

ये लगायेंगे आंदर में हाजिरी

1. इदरिश मियां-सलोनेपुर-हुसैनगंज.

2. राघो प्रसाद-बड़रम-हुसैनगंज.इनके अलावा दरौली थाने में असांव पिहुली के मंटू सिंह, दरौली के लालबाबू भगत मैरवा थाने में अपनी हाजिरी लगायेंगे.

वहीं हुसैनगंज थाने के रंजन साह असांव में व सुलतानपुर के राजेश यादव एमएच नगर थाने में अपनी हाजिरी लगायेंगे. असांव के पचबेनिया निवासी टिंकू पांडेय को रघुनाथपुर थाने में अपनी हाजिरी लगानी है.

क्या कहते हैं एसपी दो अपराधियों को तड़ीपार कर दिया गया है. वहीं 59 अपराधी निर्धारित थानों में सुबह-शाम अपनी हाजिरी लगायेंगे. कुल 184 कुख्यातों पर सीसीए की तैयारी है.

जो भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. हरी झंडी मिलते ही अन्य को भी जिलाबदर कर दिया जायेगा.सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें