दर्जसीवान.बसंतपुर थाना के प्रखंड कार्यालय के समीप बिना अनुमति के भाजपा का झंडा लगा कर चलने पर बोलेरो चालक के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी संजीव कुमार सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी,बसंतपुर ने दर्ज करायी है.अश्लील हरकत का आरोपसीवान.जामो थाना के हरिहरपुर निवासी दिलीप ने अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए
प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें सुनील कुमार,पियूष कुमार व सुमित कुमार को आरोपित किया है.कट्टे के बल पर 50 हजार लूटेसीवान. नौतन थाने के हथौजी टोला निवासी उमाशंकर चौधरी ने गांव के ही हीरा लाल यादव,सोनू यादव,संजीव कुमार पर कट्टे के बल पर 50 हजार रुपये लूट लेने का मामला दर्ज कराया है.