सीवान : बुधवार को विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व मैरवा में गुठनी मोड़ पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शाही ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की जनता के अगले पांच वर्ष का भविष्य तय करेगा. ऐसे में […]
सीवान : बुधवार को विधानसभा क्षेत्र जीरादेई से निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप शाही उर्फ मंटू शाही ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व मैरवा में गुठनी मोड़ पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शाही ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की जनता के अगले पांच वर्ष का भविष्य तय करेगा.
ऐसे में मतदाताओं को अपने भाग्य का फैसला खुद करने का यह वक्त है. जीरादेई क्षेत्र अपनी उपेक्षा के चलते लगातार पिछड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने पहले चुनाव लड़ने का निर्णय नहीं लिया था, लेकिन क्षेत्र के राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंतित नागरिकों ने आगे बढ़ कर हमसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया.
क्षेत्र को अपराध व भ्रष्टाचारियों से मुक्ति दिलाने तथा समग्र विकास करने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरा हूं. इस दौरान श्री शाही के साथ जंग बहादुर यादव,पूर्व मुखिया विद्यापति,दयाशंकर सिंह,सुरेंद्र तिवारी,रामनाथ गोड़,राजमोहम्मद अंसारी,शमशाद,धन्नु यादव शामिल थे.