दर्जबसंतपुर : अाचार संहिता उल्लंघन के मामले में वाहन को जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसबी टीम के दंडाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के आगे एसएच 73 पर चेकिंग अभियान के दौरान एक बोलेरो को जब्त किया,
जो भाजपा का झंडा लगा सीवान की तरफ से आ रही थी. वाहन भगवानपुर के सुघड़ी निवासी राजीव रंजन सिंह का बताया जा रहा है. 152 शस्त्रों का हुआ सत्यापन बसंतपुर. थाना परिसर में 152 लाइसेंसी आग्नेयास्त्रों का त्यापन किया गया, जिसमें 50 जमा कराये गये.