15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले प्रत्याशी ने किया दौरा

रघुनाथपुर :रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने गुरुवार को जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री यादव ने चकरी, जैजोरी, पंचबरवा, हरपालपुर, कन्हौली, नदियाव, गोपी पतियाव, देवपुर, लक्ष्मीपुर, उगो, कुशहरा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया़ मौके पर प्रखंड सचिव शिवजी साहनी, चंद्रमा राम, राधेश्याम चौहान, बनारसी यादव, दशरथ पटेल, सभापती राय, रामबचन […]

रघुनाथपुर :रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने गुरुवार को जनसंपर्क किया. इस दौरान श्री यादव ने चकरी, जैजोरी, पंचबरवा, हरपालपुर, कन्हौली, नदियाव, गोपी पतियाव, देवपुर, लक्ष्मीपुर, उगो, कुशहरा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया़

मौके पर प्रखंड सचिव शिवजी साहनी, चंद्रमा राम, राधेश्याम चौहान, बनारसी यादव, दशरथ पटेल, सभापती राय, रामबचन पासवान, बृजबिहारी कुशवाहा, शिवबचन राम सहित अन्य मौजूद थे़सांसद ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटनरघुनाथपुर . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया़

आचार्य मुकेश कुमार तिवारी ने पूजा-अर्चना की. मौके भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, उलसउद अहमद सहित राजग के अन्य घटक दलों के नेता मौजूद थे़ अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने व मंच संचालन राजबली मांझी ने किया़माले के चुनाव कार्यालय का उद्घाटनदरौली .

गुरुवार को दरौली बाजार में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय का माले की सेंट्रल कमेटी की सदस्य मीना तिवारी ने फीता काट कर उद्घाटन किया़ मौके पर जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया, मुखिया मालती राम, बच्चा प्रसाद, ओमप्रकाश कानू, लालबहादुर , सुगांती देवी, शिवनाथ राम, राजकिशर, गिरजानंद यादव, घूरा मियां, एनुल अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़तीन वारंटी गिरफ्तारदरौली .

थाना क्षेत्र के परसिया निवासी गणेश शर्मा, रामबचन शर्मा, रामशकिल सिंह को पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया़थाना परिसर में भरा गया बांड पत्रतरवारा . जीबी नगर थाना परिसर में गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव को ले कर थाना परिसर में बांड पत्र भरा गया, जिसमें 107 की निरोधात्मक कार्रवाई भी की गयी. सदर मजस्ट्रेट नविलकशोर प्रसाद, पेशकार हृदयानंद पांडेय की उपिस्थति में 61 लोगों का बांड पत्र भरा गया . मौके पर थाने के अवर निरीक्षक अवधेश कुमार , सहायक अवर निरीक्षक सतेंदर कुमार सिंह व किशोरी कुमार उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें