जिले में कुल डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या विभाग ने बतायी 30
Advertisement
डेंगू पॉजिटिव का एक अन्य ट्रांजिट मरीज सीवान पहुंचा
जिले में कुल डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या विभाग ने बतायी 30 डेंगू के दो मरीज सीवान में ही हुए हैं संक्रमित गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों की संख्या है करीब चार दर्जन सीवान : रविवार को सदर अस्पताल में डेंगू पॉजिटिव का एक अन्य ट्रांजिट मरीज उपचार कराने सदर अस्पताल पहुंचा. बड़हरिया […]
डेंगू के दो मरीज सीवान में ही हुए हैं संक्रमित
गैर सरकारी आंकड़ों के अनुसार पॉजिटिव मरीजों की संख्या है करीब चार दर्जन
सीवान : रविवार को सदर अस्पताल में डेंगू पॉजिटिव का एक अन्य ट्रांजिट मरीज उपचार कराने सदर अस्पताल पहुंचा. बड़हरिया प्रखंड के फकरुद्दीनपुर का रहने वाले मरीज फिरदौस आलम ने बताया कि वह पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करता है.
दो-तीन दिनों से तेज बुखार होने पर वह घर चला आया. मरीज ने बताया कि उसने एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां दिखाया, तो जांच में डेंगू पॉजिटिव निकला. उसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
रविवार होने के कारण मरीज की जांच सदर अस्पताल में नहीं हो सकी. विभागीय आकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या करीब 30 हो गयी है.
इसमें से 28 मरीज दूसरे जिले या प्रांतों से संक्रमित होकर सीवान आये हैं, जबकि सीवान के मखदुम सराय और आकोपुर में दो मरीज डेंगू से यहीं संक्रमित हुए हैं. इधर, मलेरिया विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में करीब सभी जगहों पर मालाथियान का छिड़काव शुरू कर दिया है. एक-दो जगहों पर दुबारा छिड़काव कराना अभी बाकी है.
इधर, नगर पर्षद द्वारा सप्ताह में दो दिन छिड़काव कराया जाना है. लेकिन, शहर के सभी वार्डों में नियमित रूप से छिड़काव नहीं हो पा रहा है. इस समय डेंगू बीमारी का सबसे पिक समय माना जाता है. अगर विभाग व नगर पर्षद द्वारा छिड़काव में कोताही की गयी, तो महामारी की स्थिति आ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement