संवाददाता : सीवान बसंतपुर थाने के जानकी नगर गांव के आकाश कुमार की पत्नी किरण देवी ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज में मोटर साइकिल के लिए प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला महिला थानें में दर्ज कराया है.
प्राथमिकी में पीड़िता ने पति सहित आठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरी घटना में जीवी नगर तरवारा थाने के कर्णपुरा गांववासी प्रेम यादव की पत्नी मालती देवी ने पति के खिलाफ मार कर घायल करने व प्रताड़ित करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया है.