संवाददाता :सीवान हाथों में कुदाल व टोकरी लिये एक साथ पांच दर्जन से अधिक ग्रामीण जब सड़क पर उतरे, तो हर कोई अचरज भरी नजर से देखने लगा. सोमवार को आंदर प्रखंड के ग्राम बलिया के ग्रामीणों ने आंदर-हुसैनगंज मार्ग की जर्जर हालत के निदान के लिए खुद ही कमान संभाल ली है.
यहां के लोगों में गुस्सा इस बात हो लेकर है कि सात किलोमीटर लंबी आंदर से हुसैनगंज तक की सड़क पिछले कई वर्ष से गड्ढे में तब्दील है, जिसकी मरम्मत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगायी गयी,पर किसी ने सुध नहीं ली.
ग्रामीण डा विनोद वर्मा कहते हैं कि पांच दर्जन से अधिक नौजवानों समेत अन्य लोगों ने गांव की सीमा के हिस्से की तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की सड़क मरम्मत का बीड़ा उठाया है.
सड़क मरम्मत में जुटे चंद्रमा साह, जितेंद्र राम, राजन वर्मा, पाल यादव, कामेश्वर यादव, राजा, पहलवान, मुनि लाल राम, सोनू यादव, रमेश समेत अन्य लोगों ने कहा कि अगले दस दिनों के अंदर सड़क को हम लोग गड्ढा मुक्त कर देंगे. श्रम दान कर सड़क निर्माण की इस पहल की क्षेत्र में चर्चा हो रही है.