Advertisement
जिप अध्यक्ष व परिजनों पर दहेजहत्या का आरोप
सीवान : जिला पर्षद के अध्यक्ष व उनकी पत्नी द्वारा दहेज के लिए अपनी बहू को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता ने दरौली थाने में पति,ससुर व सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला 25 अगस्त का बताया जाता है. जिला पर्षद के […]
सीवान : जिला पर्षद के अध्यक्ष व उनकी पत्नी द्वारा दहेज के लिए अपनी बहू को जला कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता ने दरौली थाने में पति,ससुर व सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मामला 25 अगस्त का बताया जाता है. जिला पर्षद के अध्यक्ष फौजदार चौहान हैं, जो दरौली थाना क्षेत्र के हरना टांड पंचायत स्थिति कनैला गांव के निवासी हैं. मृतका तीन माह की गर्भवती थी और उसको 23 माह का पहले से एक बच्च भी है.
सदर प्रखंड स्थिति नगर थाना क्षेत्र के फतेपुर बाइपास निवासी शैलेंद्र चौहान की बेटी अर्चना चौहान की शादी वर्ष 2011 में जिला पर्षद अध्यक्ष फौजदार चौहान के पुत्र अनिल चौहान के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज को लेकर अर्चना को ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. इसकी शिकायत कई बार अर्चना द्वारा अपने मायके वालों से की गयी थी.
इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी. इसी दौरान 25 अगस्त को एक साजिश के तहत अर्चना को जला दिया गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. उसको इलाज के लिए पहले सीवान फिर गोरखपुर तथा बाद में सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस बीच उसके पिता को दिल्ली बुलाया गया.
अर्चना की मृत्यु के बाद 29 अगस्त को उसका दाह संस्कार कराने का निर्णय परिजनों द्वारा वाराणसी में लिया गया. बकौल शैलेंद्र चौहान वाराणसी में दाह संस्कार न कर चुपके से दरौली लाकर कर दिया गया. धोखे से मृतका के दाह संस्कार की बात जब मृतका के पिता द्वारा परिजनों से पूछी गयी, तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद पिता शैलेंद्र चौहान ने मृतका के पति अनिल चौहान, ससुर फौजदार चौहान व सास उमा देवी के खिलाफ दहेज के लिए जला कर मार डालने का आरोप लगाते हुए दरौली थाने में आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि मृतका के पिता से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं जिला पर्षद अध्यक्ष फौजदार चौहान ने मृतका के पिता द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया.
कहा कि घटना के बाद तुरंत इसकी जानकारी अर्चना के मां व पिता को दी गयी, जिसके बाद इलाज से लेकर अंतिम समय तक दोनों व्यक्ति साथ रहे. राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा बढ़ा-चढ़ा कर मामले को तूल दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement