रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र की निखती कलां पंचायत के परशुरामपुर गांव में मंगलवार की देर रात आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने एक विवाहिता को उसके घर में घुस कर गोली मार दी,
जिससे वह घायल हो गयी़ घायल महिला का इलाज पटना में चल रहा है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी मुन्ना भगत के यहां मंगलवार की रात करीब आधा दर्जन लोगों ने बारिश में छुपने के लिए जगह मांगी, गृह स्वामी ने अपने बरामदे में छुपने की इजाजत दे दी. इसी बीच वे लोग परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे व मुन्ना भगत की पत्नी गुड्डी देवी को गोली मार दी.
घायल महिला के परिजन आस-पास के लोगों को जगाते, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. सुबह होते ही घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गयी. इस मामले में घायल महिला के ससुर राजदेव भगत के बयान पर आधा दर्जन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. थानाप्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़