69 वां स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देश की आन,बान व शान का प्रतीक तिरंगा शान से लहराया. गांव से लेकर शहर तक आजादी के इस महा पर्व को धूम धाम से मनाया गया.
जिले का मुख्य समारोह नगर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ, जहां जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने तिरंगा फहराया. ह्यजन गण मन राष्ट्रगान से पूरा गांधी मैदान गूंज उठा. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह समेत पूरा प्रशासनिक अमला गांधी मैदान में मौजूद था.
सभी ने तिरंगे को सलामी दी. पुलिस बल, एनसीसी कैडेट, स्काउट व स्कूली बच्चों ने भी तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्तोलन के बाद जिलावासियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि देश की आजादी में सीवान का अहम योगदान रहा है. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्म भूमि सीवान में झंडोत्तोलन कर मुङो गर्व का अनुभव हो रहा है.
राष्ट्र निर्माण में प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं. भारत के निर्माण के लिए हम सभी को साथ मिल कर काम करने की जरूरत है.
बच्चे देश के भविष्य हैं और इनको सही पथ पर अग्रसर करना हम सभी की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में जन तंत्र का सबसे बड़ा पर्व अर्थात चुनाव होने वाला है. इसमें सभी को मतदान करने की जरूरत है. मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार सिंह, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव समेत सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
एसपी ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा : पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इसके पूर्व एसपी व डीएम ने सलामी परेड का निरीक्षण किया. झंडोत्तोलन के बाद एसपी ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखना व अपराध का सफाया मेरी प्राथमिकता है.
इसमें पुलिस प्रशासन के साथ आम नागरिकों को भी मिल जुल कर काम करने की आवश्यकता है. आगामी चुनाव में मतदाता भयमुक्त व निष्पक्ष रूप से मतदान कर सके, इसकी तैयारी में पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. मौके पर डीएम, एसडीओ, एएसपी, डीएसपी मुख्यालय समेत पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला मौजूद था.
जिला जज समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी फहराया झंडा : जिला जज शैलेंद्र कुमार सिंह ने व्यवहार न्यायालय में झंडोत्तोलन किया. वहीं जिला अधिवक्ता संघ भवन पर अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने तिरंगा फहराया. साथ ही अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों पर भी झंडोत्तोलन हुआ. समाहरणालय पर डीएम महेंद्र कुमार, सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव ने एसडीओ कार्यालय, डीआरडीए निदेशक रामानुज कुमार ने अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा फहराया. नगर सभापति बबलू चौहान ने नगर पर्षद, राजेंद्र उद्यान व शहीद सराय में झंडोत्तोलन किया.
जिला पर्षद कार्यालय पर अध्यक्ष फौजदार चौहान, सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पर अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मत्स्य कार्यालय पर जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, गंडक परिसर में मुख्य अभियंता दिनेश चौधरी, पीएचइडी कार्यालय पर कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सूर, रेडक्रॉस पर सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह , सदर अस्पताल में सीएस डॉ एके चौधरी ने तिरंगा फहराया. नगर थाने में इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, मुफस्सिल अंचल में इंस्पेक्टर ललन कुमार, मुफस्सिल थाने में रामाज्ञा राय, एसएसीएसटी थाने में थानाध्यक्ष एलएन महतो, महादेवा ओपी में मुमताज आलम, सराय ओपी प्रभुनाथ सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन पर मंत्री मनोज राम ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही अन्य सरकारी कार्यालयों, बैंक प्रतिष्ठानों व अन्य जगहों पर भी हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया.