सीवान: शहर की स्लम बस्तियां अब दुधिया रोशनी से जगमग होंगी. इसके तहत प्रथम चरण में छह स्लम बस्तियों में यह काम किया जाना है. हर स्लम बस्ती में छह सोलर लाइटें लगेंगी.
Advertisement
जगमग होंगी स्लम बस्तियां
सीवान: शहर की स्लम बस्तियां अब दुधिया रोशनी से जगमग होंगी. इसके तहत प्रथम चरण में छह स्लम बस्तियों में यह काम किया जाना है. हर स्लम बस्ती में छह सोलर लाइटें लगेंगी. नगर विकास विभाग ने स्लमों के विकास का अभियान तेज किया है. स्लम बस्तियों में आधार भूत संरचनाओं के विकास का काम […]
नगर विकास विभाग ने स्लमों के विकास का अभियान तेज किया है. स्लम बस्तियों में आधार भूत संरचनाओं के विकास का काम पहले से ही चल रहा है. इसके अंतर्गत इन बस्तियों में रोड, नाली, बिजली व्यवस्था आदि का कार्य किया जाना है. शहर की स्लम बस्तियों के अब दिन सुधरने की शुरुआत हो गयी है.
नगर पर्षद ने काफी दिनों से बदहाली की जिंदगी व्यतीत करनेवाले स्लमवासियों के विकास का बीड़ा उठाया है. स्लम बस्तियों में समस्याओं का अंबार रहा है और यहां के निवासी गंदगी व अभाव में जीने को विवश होते रहे हैं. लंबे समय से उनके आवास निर्माण व विकास की आस अधूरी ही रही है. आधारभूत संरचना विकास के साथ ही स्लम निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है. विभाग के मुताबिक शीघ्र ही उसके लिए आवंटन मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
क्या है योजना : शहर की सभी 35 स्लम बस्तियों में सोलर लाइटें लगायी जानी हैं. प्रथम चरण में शहर की छह स्लम बस्तियों में 18 लाख की लागत से सोलर लाइें लगायी जायेंगी.
इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शीघ्र ही कार्य आरंभ होगा. विभाग के मुताबिक अन्य स्लम बस्तियों में भी सोलर लाइटें लगायी जानी है. उसका भी प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है.
क्या होगा फायदा : स्लम बस्तियों में बिजली आदि की व्यवस्था न होने व बिजली की स्थिति खराब होने से इन स्लम बस्तियों में काफी परेशानी हो रही थी. शाम होते ही इन बस्तियों में अंधेरा छा जाता था. इससे स्लमवासियों को काफी परेशानी हो रही थी. अंधेरे के कारण कई तरह की समस्याएं सामने आ रही थी. साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब सोलर लाइट लगने से स्लम बस्ती रात भर दुधिया रोशनी से जगमग होगी.
सोलर लाइट में एलक्ष्डी बल्ब लगाया जायेगा, जो काफी प्रकाश देता है. साथ ही इस सोलर लाइट का बैक अप भी अधिक रहेगा.
क्या कहते हैं इओ स्लम बस्तियों के विकास के लिए नगर विकास विभाग प्रयासरत है. इनके विकास के लिए कई तरह की योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. प्रथम चरण में छह स्लम बस्तियों में सोलर लाइें लगेंगी. अन्य स्लमों में भी यह कार्य शीघ्र ही शुरू होना है.
आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement