18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चवन्नी का कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी पुलिस

सीवान : सोमवार को यूपी एसटीएफ व सीवान एसआइटी के हत्थे चढ़े सुपारी कीलर सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी को रिमांड पर लेने के लिए सीवान पुलिस को अभी इंतजार करना होगा. क्योंकि बड़ी मात्र में हथियार के साथ अपने अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार चवन्नी को यूपी एसटीएफ रिमांड पर लेने की […]

सीवान : सोमवार को यूपी एसटीएफ व सीवान एसआइटी के हत्थे चढ़े सुपारी कीलर सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी को रिमांड पर लेने के लिए सीवान पुलिस को अभी इंतजार करना होगा. क्योंकि बड़ी मात्र में हथियार के साथ अपने अन्य सहयोगी के साथ गिरफ्तार चवन्नी को यूपी एसटीएफ रिमांड पर लेने की तैयारी में है. उस पर यूपी में रंगदारी व हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
मोनू ने 31 अगस्त, 14 को बलिया के उभाव में विंदेश्वरी मिश्र और उनके पुत्र परशुराम मिश्र की गोली मार कर हत्या कर दी थी. यूपी एसटीएफ को इस मामले में उसकी तलाश थी. चवन्नी का सुपारी किलिंग और हथियारों की सप्लाइ व रंगदारी मुख्य पेशा था. मोनू का आतंक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में विशेष रूप से था. चवन्नी ने झारखंड, कोलकाता, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि जगहों पर भी सुपारी लेकर हत्याएं की हैं.
श्रीकांत हत्याकांड के सभी आरोपित हुए गिरफ्तार : 23 नवंबर की रात एक शादी समारोह से लौटते वक्त शेखर सिनेमा के निकट चवन्नी व उसके दो अन्य साथियों ने भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में दो अन्य शूटर विकास व शैलेंद्र पहले से ही जेल में हैं. वहीं साजिशकर्ता राजद नेता उपेंद्र सिंह भी जेल में बंद है. चवन्नी गिरफ्तारी से राज खुलने की उम्मीद है.
रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू : चवन्नी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. यूपी एसटीएफ व सीवान एसआइटी आपसी सहयोग से इस कार्य में जुटे हैं. पुलिस गिरफ्तारी के समय चवन्नी के पास मिले विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल्स खंगाल रही है.
पुलिस को इससे भी कई खुलासे की उम्मीद है. यूपी एसटीएफ को दिये बयान में चवन्नी ने कई खुलासे किये हैं. परंतु पुलिस उसे बताने से बच रही है. वहीं यूपी एसटीएफ शीघ्र ही रिमांड पर लेकर चवन्नी और उसके साथी से पूछताछ करेगी. सीवान पुलिस ने भी चवन्नी को रिमांड पर लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हत्या के साजिशकर्ता को बेनकाब करे पुलिस : सीवान. चवन्नी की गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त करते हुए श्रीकांत की पत्नी सुनीता देवी ने कहा है कि इससे पुलिस व प्रशासन पर लोगों का भरोसा बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि अभी भी परदे के पीछे बैठा मुजरिम और मेरे पति की हत्या का साजिशकर्ता सामने आना बाकी है. उसे जनता के सामने पुलिस को जल्द-से-जल्द बेनकाब करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें