Advertisement
खुदाई में मिली मिट्टी के बरतन बनाने वाली थपकी
प्रचुर मात्र में मिलीं गुप्तकालीन ईंटें सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव के टीले का उत्खनन भारतीय पुरातत्प सर्वेक्षण विभाग द्वारा 13 दिन भी किया गया.उत्खनन में मिट्टी के बरतन बनाने वाले कुंभकारों की थपकी, गुप्तकालीन मिट्टी का एक छोटा घड़ा तथा बड़ी मात्र में गुप्तकालीन ईंटें मिलीं. करीब दो मीटर से […]
प्रचुर मात्र में मिलीं गुप्तकालीन ईंटें
सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पपौर गांव के टीले का उत्खनन भारतीय पुरातत्प सर्वेक्षण विभाग द्वारा 13 दिन भी किया गया.उत्खनन में मिट्टी के बरतन बनाने वाले कुंभकारों की थपकी, गुप्तकालीन मिट्टी का एक छोटा घड़ा तथा बड़ी मात्र में गुप्तकालीन ईंटें मिलीं. करीब दो मीटर से अधिक हुए उत्खनन में मिट्टी की करीब पांच लेयर मिली हैं. तीसरी लेयर सफेद बालू की है.
उत्खनन स्थल के उत्तर दिशा में काफी मात्र में गुप्तकाल की ईंटों के टुकड़े मिल रहे हैं. एएसआइ टीम के अधिकारियों का कहना है कि किसी प्राचीन भवन का अवशेष होने की उम्मीद है.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. जेके तिवारी ने बताया कि टीले के बगल में तालाब से चमकीले मिट्टी के बरतन के टुकड़े बिखरे पड़े हैं.
खुदाई का काम जब तालाब के लेयर के बराबर जब होगा, तो बुद्धकालीन अवशेष मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि उत्खनन के दौरान मिट्टी के बरतन के टुकड़े मिल रहे हैं, जो काफी पतले हैं या काफी मोटे.
उन्होंने कहा कि दोनों तरह की मिट्टी के बरतन प्राचीन काल के ही हैं तथा काफी मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि करीब तीन मीटर की खुदाई के पश्चात विशेष अवशेष मिलने की पूरी उम्मीद है. बुधवार को उत्खनन का कार्य मजदूरों के अवकाश के कारण बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement