Advertisement
डीजल अनुदान के लिए आवेदन लेने का निर्देश
दो करोड़ 45 लाख 88 हजार 124 रुपये आवंटित महाराजगंज : अनियमित मॉनसून के कारण सूखे की स्थिति से निबटने के लिए वर्ष 2015-16 में सिंचाई के लिए डीजल अनुदान हेतु सरकार द्वारा आकस्मिक फसल योजना के तहत 25 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल अनुदान देने का प्रावधान है. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश […]
दो करोड़ 45 लाख 88 हजार 124 रुपये आवंटित
महाराजगंज : अनियमित मॉनसून के कारण सूखे की स्थिति से निबटने के लिए वर्ष 2015-16 में सिंचाई के लिए डीजल अनुदान हेतु सरकार द्वारा आकस्मिक फसल योजना के तहत 25 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल अनुदान देने का प्रावधान है.
महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ व बीएओ को अपने-अपने प्रखंडों में कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार के साथ बैठक कर डीजल अनुदान की राशि वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
एसडीओ श्री सिंह ने कहा है कि प्रखंडों में सामान्य जाति के किसान, अनुसूचित जाति के किसान व अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए अलग-अलग राशि आवंटित की जायेगी.
धान आच्छादन, बिचड़ा आच्छादन के लिए भूमि के हिसाब से राशि आवंटित है. महाराजगंज अनुमंडल के लिए कुल दो करोड़ 45 लाख 88 हजार 124 रुपये आवंटित हुए हैं.
सीवान : कार्यपालक सहायक के नियोजन के लिए दक्षता जांच हेतु कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा 30 जुलाई से चार अगस्त तक नगर पर्षद में आयोजित होगी.
यह परीक्षा चार पालियों में ली जायेगी. प्रत्येक पाली में 50 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक 10 कंप्यूटर पर एक पदाधिकारी एवं एक तकनीकी सहायक प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी का दायित्व है कि वे सभी प्रिंट पर अभ्यर्थी का हस्ताक्षर करा कर अपना हस्ताक्षर करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थीयों को अपने साथ एक फोटो युक्त परिचय पत्र एवं पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रवेश पत्र लाना है.
परीक्षा हॉल में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लाना वजिर्त होगा. परीक्षा की पूर्ण वीडियोग्राफी करायी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ दिनेश कुमार ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement