Advertisement
आजादी के 68 साल बाद खुर्द गांव में नसीब होगी बिजली
बड़हरिया : आजादी के करीब सात दशक गुजरने के बाद बड़हरिया प्रखंड के रोहड़ा खुर्द गांव में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया है. कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी है. अब लोगों को आशा है कि हमलोगों के गांव में भी बिजली की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. ‘प्रभात खबर’ ने इस […]
बड़हरिया : आजादी के करीब सात दशक गुजरने के बाद बड़हरिया प्रखंड के रोहड़ा खुर्द गांव में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया है. कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी है. अब लोगों को आशा है कि हमलोगों के गांव में भी बिजली की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी.
‘प्रभात खबर’ ने इस गांव की बिजली की समस्या को ले कई बार खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद विभाग का इस समस्या पर ध्यान गया और इस पर कार्रवाई शुरू हुई.
इन गांवों के कई बुजुर्ग बिजली की रोशनी का सपना लिए दुनिया से चले गये, लेकिन 21 वीं सदी के भारत के इन गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकी. अलबत्ता चुनाव आने पर सभी दलों के नेता इन गांवों के लोगों को बिजली का सपना दिखा जाते थे.
लेकिन ये उम्मीद भी चुनाव बीतने के साथ टूट जाती थी. ऐसा नहीं कि इन गांवों के लोगों ने अपने गांवों को रोशन करने की दिशा में कोई काम नहीं किया. यहां के लोग कई बार मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय का दर्जनों बार चक्कर लगा चुके थे. यही नहीं लोगों ने चुनावी मौसम में वोट का बहिष्कार भी करने का फैसला लिया था, लेकिन चुनाव के पूर्व ही विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया.
गांव के शक्ति सिन्हा, मंगल सिन्हा, राजेंद्र अस्थाना, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, जय किशोर सिंह कहते हैं कि ‘प्रभात खबर’ की पहल से गांव में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement