Advertisement
छह थानों की पुलिस पर भारी पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश
नाराजगी : छह घंटों तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा गांव नौतन (सीवान) : थाना क्षेत्र के नरकटिया में मामूली बात को लेकर बुधवार को युवक की गोली मार कर हत्या की घटना के बाद छह घंटे तक गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हत्यारोपित के पिता को बंधक बना कर आक्रोशित भीड़ घंटों पुलिस […]
नाराजगी : छह घंटों तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा गांव
नौतन (सीवान) : थाना क्षेत्र के नरकटिया में मामूली बात को लेकर बुधवार को युवक की गोली मार कर हत्या की घटना के बाद छह घंटे तक गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हत्यारोपित के पिता को बंधक बना कर आक्रोशित भीड़ घंटों पुलिस की मौजूदगी में पिटाई करती रही तथा छह थाने की पुलिस तमाशबीन बनी रही.
पुलिस के सामने कानून के साथ यह खिलवाड़ चलता रहा.लेकिन, ग्रामीणों के आक्रोश के आगे सब बेबस दिखे. क्षेत्रीय विधायक आशा देवी के पति रमाकांत पाठक को भी भीड़ के आगे पीछे हटना पड़ा. आखिरकार छह थानों की पुलिस के मौजूदगी के बावजूद आक्रोश शांत न होने पर सीओ के द्वारा एसपी विकास वर्मन से पीड़ित परिवार के सदस्यों से वार्ता करायी गयी.
वार्ता के दौरान शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ.बता दें कि डिलीवरी पाइप देने से इनकार करने पर नरकटिया गांव के दीनानाथ यादव के बेटे हरिकेश यादव ने रामाश्रय साह के पुत्र दिलीप कुमार को गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी.मौत की खबर मिलने के बाद रामाश्रय के परिजन आक्रोशित हो गये.आक्रोशित लोगों ने मौके पर मौजूद हत्यारोपित के पिता दीनानाथ को बंधक बना लिया तथा पिटाई शुरू कर दी.
सूचना पाकर पहुंचे नौतन थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय आक्रोश देख पीछे हट गये.उधर, आक्रोशित भीड़ पुलिस की मौजूदगी के बाद भी वृद्ध को पीटती रही.घटना सुन कर पीड़ित परिवार का हाल जानने पहुंचे विधायक आशा पाठक के पति तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक भी आक्रोश को देख वहां से हट गये.उधर, एसपी के आदेश पर जीरादेई,धनौती ओपी, नौतन, आंदर, मैरवा, हुसेनगंज, मुफ्फसिल थाने की पुलिस भी पहुंच गयी.
क्रुद्ध लोगों का आक्रोश छह घंटे तक चलता रहा. मौके पर पहुंचे सीओ विमल कुमार व बीडीओ अभिनव भारती का भी प्रयास विफल रहा.भीड़ शव आने के बाद ही वृद्ध को मुक्त करने पर अड़ी थी.आखिरकार एसपी विकास वर्मन ने पीड़ित परिवार से मोबाइल पर वार्ता करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.इसके बाद भीड़ से दीनानाथ को मुक्त करा कर पुलिस अपने साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement