17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में बाइक सवार घायल

बसंतपुर . मलमलिया महम्मदपुर एनएच 101 पर रामपुर गांव के समीप एक बाइक सवार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने घायल युवक को पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने […]

बसंतपुर . मलमलिया महम्मदपुर एनएच 101 पर रामपुर गांव के समीप एक बाइक सवार युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बसंतपुर पुलिस ने घायल युवक को पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख घायल को रेफर कर दिया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक अनियंत्रित हो कर गिर गया होगा. थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि बाइक पुलिस के कब्जे में है. घायल का पता लगाया जा रहा है. फर्जीवाड़े का मामला दर्जभगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय टोला निवासी रामेश्वर पांडेय की जमीन लोगों ने फर्जी तरीके से बेंच डाली. कोर्ट परिवाद के आधार पर बसंतपुर थाने में थाना कांड संख्या 127/15 दर्ज की गयी, जिसमें गांव के ही उपेंद्र कुमार साह समेत चार लोगों को नामजद किया गया है. मारपीट में एक गिरफ्तारबसंतपुर. थाना क्षेत्र के बगहीं में शुक्रवार की देर शाम सिकंदर सहनी के साथ हुई मारपीट व पैसे छीनने के मामले में नामजद भगवानपुर थाने के लहुरी कौडि़या के अरुण कुमार को रविवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें