Advertisement
सोलर प्लेट चुरा रहे चोरों ने गेटमैन को मारा चाकू
दरौंदा : शुक्रवार की रात्रि सीवान-छपरा रेल खंड पर ढाला संख्या 81 सी के गेट मैन राजकुमार को अज्ञात चोरों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. बताया जाता है कि एक दर्जन की संख्या में अज्ञात चोर ढाला पर लगी सोलर प्लेट को चुराने का […]
दरौंदा : शुक्रवार की रात्रि सीवान-छपरा रेल खंड पर ढाला संख्या 81 सी के गेट मैन राजकुमार को अज्ञात चोरों ने चाकू मार कर घायल कर दिया. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है. बताया जाता है कि एक दर्जन की संख्या में अज्ञात चोर ढाला पर लगी सोलर प्लेट को चुराने का प्रयास कर रहे थे.
विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर पेट में चाकू घोंप दिया. इसकी जानकारी गेट पर लगे फोन से विभागीय अधिकारी को दी. मौके पर पहुंचे आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. घायल गेट मैन ने अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. शनिवार की देर शाम तक इस संबंध में प्राथमिकी नहीं हो सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement