18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड कराने गयी महिला की मौत

मैरवा(सीवान). मझौली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड पर सोमवार की सुबह अल्ट्रासाउंड कराने गयी महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत का जिम्मेदार अल्ट्रासाउंडग्राफीवाले को मानते हुए परिजनों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. उनका आरोप था कि अल्ट्रासाउंड करने में हुई […]

मैरवा(सीवान). मझौली रोड स्थित एक अल्ट्रासाउंड पर सोमवार की सुबह अल्ट्रासाउंड कराने गयी महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत का जिम्मेदार अल्ट्रासाउंडग्राफीवाले को मानते हुए परिजनों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. उनका आरोप था कि अल्ट्रासाउंड करने में हुई देरी के चलते चिकित्सक के पास नहीं ले जा सके, जिससे मरीज की मौत हो गयी. वहीं, सड़क जाम कर रहे परिजनों के साथ माले समर्थकों ने उक्त अल्ट्रासाउंड के मालिक की गिरफ्तारी के साथ ही चिकित्सकों को आड़े हाथों लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाते हुए शव लाने की बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटा. मृतक महिला मरीज दरौली थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी किताबुद्दीन अंसारी की 52 वर्षीय पत्नी है, जिसके पेट में दर्द की शिकायत थी जो नगर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक के यहां इलाज कराने गयी थी. परंतु, अल्ट्रासाउंड द्वारा रिपोर्ट की मांग करने पर वह मझौली रोड स्थित अल्ट्रासाउंड के पास गयी थी. जहां, टेक्निशियन के इंतजार में घंटों लग गये, जिस कारण महिला ने वहीं दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना था कि यदि समय से काम हो गया होता तो वे इलाज कराने में सफल हो गये होते. इस मामले में स्थानीय थाने में अल्ट्रासाउंड के द्वारा विलंब किये जाने बनी मौत का कारण लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया गया. उधर, पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. देर शाम तक परिजन शव पुलिस को सुपुर्द करने में सोचते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें