बड़हरिया (सीवान). जामो थाना क्षेत्र के जियादी टोला गांव में पेंशन स्कीम के तहत हो रही राशि के वितरण के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक एनजीओ संचालक जख्मी हो गया. बताया जाता है कि रामपुर पंचायत के जियादी टोला स्थित मुखिया सुभाष यादव के घर के बगल में पेंशन स्कीम की राशि का वितरण सोमवार को एक बजे हो रहा था. वहीं, अल्पसंख्यक मिल्लक वेलफेयर सोसाइटी जामो बाजार के संचालक राजीव कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने राशि वितरण में हो रही कथित धांधली का विरोध किया. इसी बात पर आक्रोशित होकर मुखिया श्री यादव ने पहले लात-मुक्के से उनकी पिटाई की, बाद में चाकू से गरदन व पीठ पर वार कर दिया, जिससे राजीव कुमार जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए बड़हरिया पीएचसी पर लाया गया. जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने डीएम व बीडीओ से लिखित शिकायत की थी कि मुखिया द्वारा योजनाओं में धांधली की जाती है. वहीं मुखिया सुबाष यादव ने इस प्रकार की घटना से इनकार किया है. हालांकि, जख्मी राजीव कुमार ने जामो थाने को लिखित आवेदन दिया है, जिसके आधार पर उनका इलाज किया गया. इधर, संचालक राजीव कुमार ने पुलिस प्रशासन को लिखे आवेदन में जियादी टोला के ओसियर यादव पर एक हजार रुपये व सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी लिखा है कि पंचायत सचिव जगन्नाथ राम की अनुपस्थिति में पेंशन राशि का वितरण किया जा रहा था.
BREAKING NEWS
मुखिया ने एनजीओ संचालक को चाकू घोंपा
बड़हरिया (सीवान). जामो थाना क्षेत्र के जियादी टोला गांव में पेंशन स्कीम के तहत हो रही राशि के वितरण के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक एनजीओ संचालक जख्मी हो गया. बताया जाता है कि रामपुर पंचायत के जियादी टोला स्थित मुखिया सुभाष यादव के घर के बगल में पेंशन स्कीम की राशि का वितरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement