वाहन की ठोकर से तीन घायल
पचरुखी : बाजार करने आयीं दो महिलाओं समेत तीन लोग वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये. तीनों को पीएचसी में भरती कराया गया है, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
गुरुवार की दोपहर में पचरुखी बाजार में सीवान की तरफ से आ रहे माल ढोने वाले 407 वाहन ने एक के बाद एक तीन लोगों को ठोकर मार दी, जिससे विश्वंभरपुर गांव निवासी अजिमा शहनाज (30) पत्नी इस्तियाक, साह तकिया गांव निवासी फिरोजरन बीन (40) पत्नी इरसाद अली व पचरुखी गांव निवासी हीरा राय (70) पिता रोशन घायल हो गये.
आसपास के लोगों ने तीनों को पीएचसी में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने अजिया शाहनाज व फिरोजरन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद चालक वाहन को छोड़ फरार हो गया. बाजारवासियों ने वाहन के खलासी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.