बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभाग ने उठाया कदमसीवान . जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शकुंतला वर्मा ने कहा है कि बरसात के मौसम में मध्याह्न भोजन योजना में बैंगन, भिंडी, साग तथा पत्ता गोभी का प्रयोग करने वाले विद्यालय प्रशासन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि बरसात के दौरान इन सब्जियों का प्रयोग किसी भी कीमत मेें नहीं करना है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बीमारियां उत्पन्न होने की आशंका ज्यादा रहती है. वहीं कुछ सब्जियों में बरसात के दौरान कीटाणुओं के पनपने की संभावना ज्यादा होती है, जिसके आलोक में यह फैसला लिया गया है. श्रीमती वर्मा ने कहा कि इस संबंध में सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज दिया गया है. बताते चले कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है जिसके आलोक में निदेशक मध्याह्न भोजन योजना ने जिला एमडीएम प्रभारी को पत्र भेज कर अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. भेजे अपने पत्र में निदेशक ने कहा है कि बरसात के मौसम में एमडीएम में दिये जाने वाले मेनू में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ हरी सब्जियों का प्रयोग नहीं करना है, जिसमें उक्त सब्जियां सम्मिलित हैं.
एमडीएम में बैंगन, भिंडी व साग बनाने पर होगी कार्रवाई
बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभाग ने उठाया कदमसीवान . जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शकुंतला वर्मा ने कहा है कि बरसात के मौसम में मध्याह्न भोजन योजना में बैंगन, भिंडी, साग तथा पत्ता गोभी का प्रयोग करने वाले विद्यालय प्रशासन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि बरसात के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement