दरौंदा़ : स्थानीय थाने के सामने सड़क से करीब चार फुट ऊं चे लटक रहे बिजली तार से कभी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं इससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष है़
ग्रामीणों का कहना है कि थाना रोड में एक पोल से दूसरे पोल पर गुजरा बिजली तार इतना नीचे लटका हुआ है कि कभी दुर्घटना हो सकती है़ सड़क से करीब चार फुट ऊं चे लटके तार को ऊपर करने के लिए कई बार ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी, परंतु किसी अधिकारी इसकी सुध तक नहीं ली.
स्थानीय मणींद्र कुमार श्रीवास्तव, अरविंद प्रसाद, शशिकांत ठाकुर, मनोज कुमार, पंचदेव मांझी, शोभा कुमारी, कुंती देवी, सुखदेव मांझी, विवेक श्रीवास्तव आदि ने कहा कि बिजली विभाग जान-बूझ कर हादसा होने का इंतजार कर रहा है. ग्रामीण लटके तार को शीघ्र ऊपर करने की मांग विभाग से की है़