18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में माल मंगाने से डरते हैं व्यवसायी

कई सालों से रैक प्वाइंट की लाइनों का नहीं हो रहा रख-रखाव करीब 13 साल पूर्व बने सीवान रेल मालगोदाम का रख-रखाव नहीं होने से इसकी हालत काफी दयनीय हो गयी है. जब यह रेल माल गोदाम बना, तभी से इसमें रेक प्वाइंट की दोनों ओर न तो प्लेटफॉर्म बना और न ही व्यापारियों की […]

कई सालों से रैक प्वाइंट की लाइनों का नहीं हो रहा रख-रखाव
करीब 13 साल पूर्व बने सीवान रेल मालगोदाम का रख-रखाव नहीं होने से इसकी हालत काफी दयनीय हो गयी है. जब यह रेल माल गोदाम बना, तभी से इसमें रेक प्वाइंट की दोनों ओर न तो प्लेटफॉर्म बना और न ही व्यापारियों की सुविधा के लिए शेड ही बनाये गये.
गरमी हो या बरसात खुले आसमान के नीचे व्यापारी अपने माल को उतारते हैं. व्यापारियों ने रेल मालगोदाम के जीर्णोद्धार के लिए कई बार रेल अधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. व्यापारियों को सबसे अधिक परेशानी प्लेटफॉर्म और शेड का निर्माण नहीं होने तथा रेक प्वाइंट की ओर जाने वाली जजर्र सड़क से होती है.
शेड का निर्माण नहीं होने से व्यापारियों को बरसात में काफी परेशानी का सामना करना पडता है. कुछ व्यापारियों ने तो बरसात में माल नहीं मंगाने का निर्णय लिया है. बरसात में माल मंगाने पर उन्हें काफी क्षति उठानी पड़ती है.
सीवान : सीवान रेल मालगोदाम में 13 साल में न तो प्लेटफॉर्म बना और न ही व्यापारियों की सुविधा के लिए शेड. इससे व्यापारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. रेल द्वारा व्यापारियों को माल ढंकने के लिए तिरपाल की व्यवस्था करने का प्रावधान तो है, लेकिन रेल माल गोदाम में बाबा आदम के जमाने का तिरपाल रखा गया है, जो किसी काम का नहीं है.
सीवान जंकशन से सटे मैरवा और पचरुखी स्टेशनों पर भी विशेष व्यवस्था नहीं होने से व्यापारी मजबूरी में सीवान जंकशन के रेल मालगोदाम पर माल मंगाते हैं. सीवान रेल मालगोदाम में महीने में औसतन करीब 48 रेक माल की अनलोडिंग होती है. इससे रेल को प्रतिमाह करीब 24 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है. सीवान रेल माल गोदाम से व्यापारी मुख्यत:
सीमेंट,खाद्यान,नमक,उर्वरक तथा गिट्टी मंगाते हैं. वहीं कुछ व्यापारी बरसात में अपने माल को भाया देवरिया छपरा होकर मंगाते हैं.
लाइनों की नहीं होती देख-रेख : रेलवे में नियम है कि किसी भी स्टेशन के रेल माल गोदाम के रैक प्वाइंट की लाइन का रख-रखाव महीने में कम-से-कम एक बार अवश्य करना है.
लेकिन सीवान रेल माल गोदाम की रेल लाइनों को रख-रखाव कई सालों से बंद है.सीवान जंकशन के रेल के इंजीनियरिंग विभाग ने लाइनों के रख-रखाव के लिए कई सालों से कॉसन लेकर लाइन को क्लियर नहीं कराया है.लाइनों का रख-रखाव नहीं होने से रैक प्वाइंट की दोनों लाइनें मिट्टी में पूरी तरह से धंस चुकी हैं.
रेल के हाकिम जब भी सीवान माल गोदाम का निरीक्षण करने आते हैं, तो हमेशा रख-रखाव करने का आदेश स्थानीय रेल अधिकारियों को देकर चले जाये हैं. वरीय अधिकारियों के जाने के बाद मामला शांत पड़ जाता है. माल गोदाम से जुड़े व्यवसायियों ने भी समय-समय पर अपनी मांगों को रेल अधिकारियों के समक्ष रखा, मगर कुछ नहीन किया गया.
सीवान रेल माल गोदाम की आय एक नजर में
माह रेक आय
मार्च 46 14,11,89,349
अप्रैल 38 11, 33, 62,027
मई 49 13, 30, 44,005
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल मालगोदाम के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर निकाले जाने की चर्चा है. लेकिन जब तक कार्य शुरू नहीं हो जाता, कुछ कहा नहीं जा सकता. बरसात में रेक प्वाइंट के बगल के गड्ढे में जलजमाव हो जाने से व्यापारियों को माल उतारने में परेशानी होती है. कई सालों से रैक प्वाइंट की लाइनों का भी रख-रखाव नहीं हो पाया है.
शंकर प्रसाद, माल गोदाम अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें