Advertisement
सड़क दुर्घटना में पंच की मौत
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर मोड़ उच्च विद्यालय के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजपुर निवासी पंच फुलेना बीन (50) सोमवार की देर रात 10 बजे के करीब राजपुर […]
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर मोड़ उच्च विद्यालय के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजपुर निवासी पंच फुलेना बीन (50) सोमवार की देर रात 10 बजे के करीब राजपुर मोड़ पर सडक पार कर रहे थे.
तभी तेज रफ्तार से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में सुबह पांच बजे से ही ग्रामीणों ने रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर राजपुर मोड़ पर जाम कर दिया.
मौके पर पुअनि अर्जुन सिंह, स्थानीय मुखिया पति करुणापति मिश्र, सरपंच दिनेश यादव, जिला पार्षद सह भाजपा नेता अनिल सिंह, अंचल कार्यालय कर्मचारी ब्रजेंद सिंह ने पहुंच स्थिति का जायजा लिया.मौके पर स्थानीय मुखिया बिंदु देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये व पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये बीडीओ पंकज कुमार उपाध्याय ने दिये. इसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक के भतीजा बीरेंद्र बीन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
14 में दो पंचों के पद रिक्त
फुलेना बीन की मृत्यु के साथ ही प्रखंड की राजपुर पंचायत में 14 पंचों वाली ग्राम कचहरी में दो पद रिक्त हो गये. इसके पहले अनिरुद्ध चौबे, जिनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया था व दूसरे फुलेना बीन जिनकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. यह जानकारी राजपुर ग्राम कचहरी के सरपंच दिनेश यादव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement