Advertisement
नहीं उठता कूड़ा, एमएम कॉलोनी व नयी बस्ती के लोग परेशान
अगर आपको स्वच्छ रहना है, तो सफाई अति आवश्यक है. लेकिन नगर में आपको कई जगह कूड़े के अंबार से होकर गुजरना पड़ेगा. ऐसे नगर पर्षद लोगों को स्वच्छ रहने का नारा दे रहा है. लेकिन सफाई समय पर नहीं होने से लोगों में कई तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती […]
अगर आपको स्वच्छ रहना है, तो सफाई अति आवश्यक है. लेकिन नगर में आपको कई जगह कूड़े के अंबार से होकर गुजरना पड़ेगा. ऐसे नगर पर्षद लोगों को स्वच्छ रहने का नारा दे रहा है. लेकिन सफाई समय पर नहीं होने से लोगों में कई तरह की संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है.
अगर प्रत्येक दिन सफाई व कूड़े का उठाव हो, तो लोगों को इस समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. बुधवार को प्रभात खबर की टीम ने दो मुहल्लों का दौरा किया. जहां कई जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ था.
नप लोगों को स्वच्छ रहने का नारा तो दे रहा, मगर समय से नहीं कराता सफाई
संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका
सीवान : नगर की मजहरूल हक कॉलोनी स्थित अलजिलानी केयर सेंटर के समीप एक खाली जमीन पर विगत पांच वर्षो से कूड़े का अंबार लगा हुआ है. लेकिन आज तक नगर पर्षद द्वारा कूड़े का उठाव नहीं कराया गया. कूड़े का उठाव नहीं होने से मुहल्लावासियों में काफी आक्रोश है.
यही नहीं इस खाली जमीन पर जलजमाव भी हो गया है, जिससे निकलनेवाली दरुगध से मुहल्लावासी काफी परेशान हैं. इस मुहल्ले में काफी घनी बस्ती है. लोगों ने इस समस्या के लिए कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से गुहार लगायी, लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है. लोग मुहल्ले में आने-जाने के समय नाक पर रूमाल रख सड़क पार करते हैं.
यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. यह मुहल्ला नगर का प्रसिद्ध मुहल्ला होने के बाद भी इस समस्या पर अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है. इसके अलावा प्रति दिन आवारा पशु मुहल्ले में घूमते रहते हैं. इसी तरह की समस्या नगर के नयी बस्ती मुहल्ले की है, जहां भी खाली जमीन पर कचरे का अंबार लगा हुआ है. यहां से भी कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement