सीवान. ससुरालवालों द्वारा दहेज में 50 हजार रुपये नकद व सोने की चेन नहीं दिये जाने के मामले में विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाल देने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मैरवा थाने के तितरा गांव निवासी मुन्ना पांडेय की पत्नी रूबी देवी ने पति मुन्ना पांडेय, श्यामबहादुर पांडेय, फूलमती देवी ,मदन पांडेय, रूपेश कुमार पांडेय व नंद किशोर पांडेय के खिलाफ महिला थाने में कांड संख्या 86/15 दर्ज करायी है. अपने बयान में रूबी ने कहा है कि 2013 में मेरी शादी मुन्ना के साथ हुई थी. उसके बाद 50 हजार रुपये नकद व सोने की चेन के लिए 15 मई को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. किशोर के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीगंज निवासी मो हासिम अंसारी ने गोपालगंज जिले के उचका थाना क्षेत्र के महैचा गांव वासी अनवर मेहंदी हसन ऑर्केस्ट्रा संचालक के खिलाफ अपने पुत्र अफजल अंसारी का अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रताडि़त कर घर से निकाला
सीवान. ससुरालवालों द्वारा दहेज में 50 हजार रुपये नकद व सोने की चेन नहीं दिये जाने के मामले में विवाहिता को प्रताडि़त कर घर से निकाल देने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में मैरवा थाने के तितरा गांव निवासी मुन्ना पांडेय की पत्नी रूबी देवी ने पति मुन्ना पांडेय, श्यामबहादुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement