18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआइजी ने लोगों से की पूछताछ

महाराजगंज : सारण परिक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार सिंह ने दरौंदा थाना क्षेत्र के पसिवड गांव में स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड का निरीक्षण किया. बैंक कर्मियों व पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. घटना का उद्भेदन के लिए पुलिस अधिकारियों को बिंदुवार टिप्स दिये, ताकि लुटेरे जल्द पकड़ा जा सके. उन्होंने पुलिस […]

महाराजगंज : सारण परिक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार सिंह ने दरौंदा थाना क्षेत्र के पसिवड गांव में स्थित पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड का निरीक्षण किया. बैंक कर्मियों व पड़ोस के लोगों से पूछताछ की.
घटना का उद्भेदन के लिए पुलिस अधिकारियों को बिंदुवार टिप्स दिये, ताकि लुटेरे जल्द पकड़ा जा सके. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा प्रदान करना पुलिस का कर्तव्य बनता है. जनता भयमुक्त माहौल में रहे, इसके लिए पुलिस को मित्रवत व्यवहार करना आवश्यक है. आम जनता के सहयोग से ही अपराधियों के मंसूबे को नाकाम किया जा सकता है.
गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए डीआइजी ने महाराजगंज के एएसपी अवकाश कुमार के साथ विचार विमर्श किया. इस अवसर पर महाराजगंज के ग्रामीण इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, महाराजगंज के थानाप्रभारी सह इंस्पेक्टर मेराज हुसैन, दरौंदा के थानाप्रभारी श्याम रजक के अलावा अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें