फोटो. 06 खरीफ महोत्सव में लगे स्टॉल पर किसानों की उमड़ी भीड़. किसानों को बताये गये वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुरदरौंदा . प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खरीफ महोत्सव 2015 के तहत उपादान के माध्यम से धान के बीज अनुदानित दर पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में स्टॉल लगा कर दिये जा रहे हैं. यह जानकारी उप निदेशक पौधा संरक्षण सह प्रमंडलीय सहायक कृषि निदेशक अरविंद सिंह ने दी. साथ ही कृषकों को वैज्ञानिक तरीके से कृषि समन्वयक राजदेव प्रसाद सिंह, नरेंद्र किशोर सिंह ने खेती के गुर सिखाये. कृषि पदाधिकारी रमेश राम ने बताया कि जीरो टिलेज एवं पैडी ट्रांसप्लांटर द्वारा धान की खेती करना किसानों को फायदेमंद रहेगा. जबकि श्री विधि द्वारा खेती के लिए धान का बीज 604 एकड, पैडी ट्रांसप्लांटर द्वारा 305 एकड़, जीरो टिलेज द्वारा 236 एकड़, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार द्वारा 45 चयनित गांवों में 90 किसानों, संकर मक्का प्रत्यक्षण 119 एकड़ में किया जायेगा.बरात से पंडित की बाइक की चोरीदरौंदा . थाना क्षेत्र के रामगढा गांव निवासी अवधेश सिंह के घर बगौरा निवासी कपिलदेव सिंह के यहां से बुधवार की रात बरात आयी थी, जिसमें शादी कराने आये पंडित भीखाबांध निवासी नवीन तिवारी की पैशन प्रो बाइक से बीआर 04 के 6876 बाइक चोरांे ने द्वार पूजा के समय चुरा ली. काफी खोजबीन के बाद पंडित द्वारा स्थानीय थाने में चोरी की लिखित सूचना दी गयी है.
BREAKING NEWS
खरीफ महोत्सव में किसानों के को दिये गये बीज
फोटो. 06 खरीफ महोत्सव में लगे स्टॉल पर किसानों की उमड़ी भीड़. किसानों को बताये गये वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुरदरौंदा . प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खरीफ महोत्सव 2015 के तहत उपादान के माध्यम से धान के बीज अनुदानित दर पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में स्टॉल लगा कर दिये जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement