17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस

मैरवा(सीवान): मैरवा बाजार में फोटोग्राफी कराने आये एक स्कूली छात्र का अपहरण दिन दहाड़े मार्शल से आये अपराधियों ने कर लिया. अपहृता को गोरखपुर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई. मोबाइल से घर पर स्वयं छात्र द्वारा अपने अपहरण की सूचना दिये जाने के बाद परिजन घबरा गये और तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके […]

मैरवा(सीवान): मैरवा बाजार में फोटोग्राफी कराने आये एक स्कूली छात्र का अपहरण दिन दहाड़े मार्शल से आये अपराधियों ने कर लिया. अपहृता को गोरखपुर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई. मोबाइल से घर पर स्वयं छात्र द्वारा अपने अपहरण की सूचना दिये जाने के बाद परिजन घबरा गये और तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कॉल ट्रेस के दौरान पता चला कि यूपी के गोरखपुर शहर से कॉल किया गया था. गोरखपुर शहर में पहुंच मैरवा पुलिस ने रात भर खोजबीन की, लेकिन उसे असफलता हाथ लगी. वहीं अपहृता की मां बदहवास होकर अपने बेटे की खोज में इधर-उधर भटक रही है.

घटना मैरवा की है. अपहृता छात्र दिलीप कुशवाहा गुठनी थाना क्षेत्र के सोहराई गांव निवासी मैनेजर भगत का पुत्र है. वह सोमवार को मैरवा में फोटोग्राफी कर गुठनी मोड़ पर आया था. अपहरण की घटना की एफआइआर छात्र की मां कमलावती देवी ने दर्ज कराते हुए बताया कि वह मैरवा फोटोग्राफी कराने आया हुआ था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. परिजन चितिंत हो गये . इसी बीच दिलीप का फोन आया कि उसे गुठनी मोड़ से एक मार्शल में सवार अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती उठा लिये हैं. और मेरा मुंह बांधे हुए मुङो गोरखपुर छावनी लाकर एक तीन मंजिला मकान में रखे हुए हैं. इधर पुलिस परिजनों के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर मोबाइल को ट्रेस करना शुरू कर दिया. नबंर और लोकेशन ट्रेस होते ही सअनि ललन सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंच गयी. जहां गोरखपुर एसपी के सहयोग से यूपी पुलिस के साथ गोरखपुर के लगभग आधा दर्जन होटलों में छापेमारी की गयी. परंतु कोई सफलता नहीं मिली. इधर फिर से अपहरणकर्ताओं का फोन आया और उन्होंने 50 हजार रुपये की डिमांड की है. इधर फोन आने क सूचना के बाद पुलिस ने जब उसके नंबर पर मिलाया तो वह बंद बता रहा था. एक तरफ पुलिस इसे अपहरण मान रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर संदेह व्यक्त कर रही है. वहीं अपहृता की मां परेशान होकर अपने बेटे के लिए मैरवा की गलियों की खाक छान रही है.

�ो����pe Pe �� गुरुवार को समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रतियोगिता के संयोजक चरण दास ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 20 सितंबर तक आवेदन लिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 22 को राम जयपाल कॉलेज में 100 अंकों की लिखित परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. बैठक में अखिलेश मांझी, कार्यक्रम प्रमुख नवलेश कुमार सिंह, रवि पांडेय, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, विष्णु कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

(���pe Pe े अधिक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आंदोलनकारी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन को अंतिम रूप देने का प्रयास किया. बीच में कई गुटों में आंदोलनकारी बंट गये, जिसके कारण पुलिस को काफी राहत मिली. स्थिति कब विस्फोटक होती कहना मुश्किल था. नेतृत्व करनेवाले लोग भी इसे शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन संपन्न कराया. मीरा टोला कांड के बाद पुलिस के खिलाफ आयोजित आंदोलन को लेकर जिले के वरीय अधिकारी भी परेशान रहे . पल- पल की स्थिति पर वरीय अधिकारियों की नजर थी .डीएम कृष्ण मोहन से लेकर पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ,एएसपी अनिल कुमार भी इस घटना पर नजर रखे हुए थे. थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल और अंचल पदाधिकारी ने काफी प्रयास कर उग्र आंदोलनकारियों को शांत कराते हुए कार्रवाई की बात कही. हालांकि आंदोलन को देखते हुए कई थानों की अतिरिक्त पुलिस सैप के जवान और बीएमपी के जवानों को �����X �] ा के लिए तैनात किया गया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें