सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पंडित मदन मोहन मालवीय चौक स्थित अंकुश रेस्टोरेंट में गुरुवार को एसडीपीओ स्मिता सुमन ने महिला थानाप्रभारी पूनम कुमारी के साथ गुप्त सूचना पर पूर्वाह्न् करीब 11 बजे छापेमारी की और रेस्टोरेंट से आपत्ति जनक स्थिति में दो प्रेमी युगलों को हिरासत में ले लिया.
छापेमारी के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. उधर सूचना के बाद से रेस्टोरेंट का प्रबंधक विजय गिरि फरार है. मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि अंकुश होटल में कुछ प्रेमी युगल मौजूद हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीपीओ ने बड़हरिया के फरहान अहमद और हुसैनगंज के अहमद रजा को युवतियों के साथ पकड़ लिया.
युवतियों की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में थानाप्रभारी पूनम कुमारी ने कहा कि रेस्टोरेंट के लाइसेंस की जांच की जायेगी और प्रबंधक के खिलाफ भी आवश्यक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई होगी. एसडीपीओ ने कहा कि अगर कोई भी प्रेमी युगल किसी भी रेस्टोरेंट अथवा होटल के कमरों में अथवा अंधेरे कमरे में बैठे पाये गये, तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कदम उठायेगी.
उन्होंने कहा कि हिरासत में ली गयीं दोनों युवतियों को उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया है तथा उनसे इस बाबत एक आवेदन भी लिखवाया गया है. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी उक्त रेस्टोरेंट में पुलिस का छापा पड़ा था, जहां से कुछ प्रेमी युगलों को पकड़ा गया था. तब महिला थानाप्रभारी ने प्रबंधक को चेतावनी देकर छोड़ दिया था.